
लंदन। ब्रिटिश अखबार मेल ने रविवार को बताया कि ब्रेक्सिट मंत्री लॉर्ड फ्रॉस्ट ने कैबिनेट से इस्तीफा (Brexit Minister Lord Frost resigns from cabinet) दे दिया है। कथित तौर पर यूरोपीय संघ (The European Union) के साथ वार्ता का नेतृत्व करने वाले लॉर्ड फ्रॉस्ट(Lord Frost) ने पिछले सप्ताह पीएम बोरिस जॉनसन (PM Boris Johnson) को अपना इस्तीफा (resigns) सौंप दिया था। लेकिन रविवार को मेल अखबार ने बताया कि उन्हें नए साल जनवरी तक रहने के लिए राजी किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved