
नई दिल्ली। भारत जोड़ो के बाद कांग्रेस देशभर में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू करेगी। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली पहुंचेगी। 26 जनवरी को राहुल गांधी द्वारा श्रीनगर में झंडा फहराकर इसका समापन होगा। इसके बाद 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू होगा।
जारी है जंग… राहुल ने मिलवाया, प्रशासन ने उतरवाया
जयपुर। राजस्थान यात्रा के दौरान भले ही राहुल गांधी ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट के हाथ मिलवाए हों, लेकिन दोनों के बीच जंग अब भी नजर आ रही है। गहलोत सरकार के प्रशासन ने झालावाड़ में लगे सचिन पायलट और उनके समर्थकों के सारे होर्डिंग उतरवा दिए।
खडग़े सभी महासचिवों को बदलेंगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े शीघ्र ही अपनी टीम में बदलाव करने जा रहे हैं। बदलाव के तहत पार्टी में मौजूद सभी महासचिवों को बदला जाएगा और उनके स्थान पर सक्रिय युवा नेताओं को शामिल किया जाएगा। इस संबंध में पार्टी की रायपुर में बैठक होगी, जो तीन दिन चलेगी। बैठक में खडग़े के लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बने रहने पर भी फैसला होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved