img-fluid

तीनों सेनाओं की ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, ऑपरेशन सिंदूर की दे रहे जानकारी

May 12, 2025

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर सेना (Army) की तरफ से प्रेस ब्रीफिंग (Press Briefing) की जा रही है। इस प्रेस ब्रीफिंग में DG मिलिट्री ऑपरेशन्स राजीव घई, DG एयर ऑपरेशन्स एके भारती, DG नेवी ऑपरेशन्स ए एन प्रमोद और मेजर जनरल एस एस शारदा मौजूद है। तीनों सेनाओं की तरफ से एक-एक कर के ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी जा रही है।

एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि पाकिस्तान और पीओके में हमने टेरर कैंप्स को तबाह किया। हमने बीते कल इसका प्रमाण दिया। हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं और उन्हें सपोर्ट करने वाली अवसरंचना से लड़ रहे हैं ना कि पाकिस्तान की सेना से। 7 मई को हमने केवल आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया था लेकिन अफसोस ये है कि पाकिस्तान की सेना ने आतंकवाद का साथ देना उचित समझा और इस लड़ाई को अपना बना लिया। इस लड़ाई में उनका जो भी नुकसान हुआ इसके लिए वो खुद जिम्मेदार है। हमारी डिफेंस सिस्टम देश के लिए दीवार की तरह खड़ी थी।

एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि चाइनीज पीएल मिसाइल को हमने मार गिराया। वहीं लॉन्ग रेंज रॉकेट को भी हमने मार गिराया। वहीं यूएवी और लाइट एम्युनेशन सिस्टम को भी हमने मार गिराया। बता दें कि इस दौरान स्क्रीन पर सारी तस्वीरें दिखाई जा रही थीं। इस दौरान एयर मार्शल ने कहा कि इन सबको हमने मार गिराया। वहीं हमारी कार्रवाई में बीते कल मैंने कुछ टार्गेट्स की तस्वीरें दिखाईं थीं। नूर खान एयरबेस पर हमने हमला किया और यह हमला कितना असरदार था आप ये देख सकते हैं। रहीमयार खान एयरबेस पर हमने हमला किया। हमारे हथियारों की पिन प्वाइंट एक्यूरेसी का अंदाजा इससे लगा सकते हैं। ये हमने दिखाने का प्रयास किया कि भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने कैसे ड्रोन, मिसाइल, फाइटर जेट्स को निष्क्रिया वो भी कम से कम नुकसान के साथ।


एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि हमारे सारे मिलिट्री बेस, सभी सिस्टम पूरी तरह से ऑपरेशनल हैं। भविष्य के लिए हम तैयार हैं। मैं यह स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि हमारे सारे मिलिट्री बेस ऑपरेशनल हैं और जरूरत पड़ने पर अपने अगले मिशन के लिए तैयार और तत्पर हैं।

डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि हमारी मिलिट्री के साथ साथ मासूम सिविलियन्स उनपर भी हमले हो रहे हैं। 2024 में जम्मू सेक्टर में शिवपुरी मंदिर को जाते हुए यात्री और इस साल अप्रैल में पहलगाम। आपके पाप का घड़ा पहलगाम तक भर चुका था। क्योंकि आतंकियों पर हमारे सटीक हमले इंटरनेशनल बाउंड्री को पार किए बगैर किए गए थे। हमें पाकिस्तान से भी ऐसी उम्मीद थी। इसलिए हमने एयर डिफेंस की तैयारी पहले से ही कर ली थी। आपने देखा कि जब जब पाकिस्तान के एयरफोर्स ने हमारे एयरफील्ड और लॉजिक्सिटिक इंस्टॉलेशन्स पर हमले किए तो वो विफल हो गए। तीनों सेनाओं ने मिलकर ये ऑपरेशन किया है। कोई मौका नहीं था कि पाकिस्तान एयरफोर्स मल्टी लेयर डिफेंस को पार करके हमारे एयरफील्ड्स को या इंस्टालॉशेन्स को टार्गेट कर सके।

राजीव घई ने कहा कि जो दुर्दशा आपने पाकिस्तान एयरफील्ड की देखी। हमारी एयरफील्ड्स हर प्रकार से ऑपरेशनल है। हमने पाकिस्तान की तरफ से किए गए हर हमले को नाकाम किया। बचे कुचे ड्रोन्स को शोल्डर फायर हथियारों से हमने मार गिराया। बीएसएफ के जवानों की भी सराहना करना चाहता हूं कि वो भी हमारे इस अभियान में बढ़ चढ़कर शामिल हुए। अंत में यही कहना चाहता हूं कि ऑपरेशन सिंदूर में तीनों सेनाओं के बीच गूढ़ता से काम किया गया। हमें सरकार, विभागों और एजेंसीस का पूरा सपोर्ट था और पूरे देशवासियों का पूरा सपोर्ट था। इसके लिए उन सभी को सैल्यूट।

वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने कहा कि हमने लगातार पाकिस्तान पर सर्विलांस बनाए रखा था। हमारे एयरक्राफ्ट हमेशा तैनात थे। कोई भी संदिग्ध और दुश्मन के हवाई जहाज को कैरियर बैटल ग्रुप के कई 100 किलोमीटर पास आने का मौका नहीं दिया। इस कायराना हमले और पाकिस्तानी स्पॉन्सर आतंकवाद के खिलाफ हम तैयार थे।

Share:

  • महिला ने बुजुर्ग को बुलाकर की अश्लील हरकत, पुरुष साथी ने वीडियो बनाकर किया अपलोड

    Mon May 12 , 2025
    जयपुर। राजस्थान के जैसलमेर से एक होश उड़ा देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग व्यक्ति की अश्लील वीडियो बनाकर उसे अडल्ट साइट पर अपलोड कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने एक युवक और महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान यूपी के डोडाघाट की निवासी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved