img-fluid

अपने ही साथी को पछाड़ Jos Buttler ने पहली बार जीता ICC का ये अवॉर्ड, अफरीदी देखते रह गए

December 12, 2022

डेस्क: इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान जॉस बटलर ने अपनी कप्तानी में अपने देश को टी20 विश्व कप-2022 का खिताब दिलाया. ये दूसरी बार था जब इंग्लैंड ने ये खिताब अपने नाम किया हो. 13 नवंबर को खेले गए फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को मात दे ये खिताब अपने नाम किया था. अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भी उनको सम्मानित किया है. बटलर को नवंबर में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद पहली बार सोमवार को आईसीसी के महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार के लिए चुना गया.

आईसीसी महिला और पुरुष वर्ग में हर महीने ये पुरस्कार देती है. इस बार महिला वर्ग में पाकिस्तान की सिदरा अमीन को आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए महीने की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का पुरस्कार मिला है.बटलर ने इस रेस में अपने ही देश के लेग स्पिनर आदिल रशीद और पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी को पछाड़ा है.

न्यूजीलैंड और विश्व कप में दिखाया रंग
विश्व क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक बटलर ने महीने के शुरू में न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रिसबेन में 20 रन की नाटकीय जीत में शानदार प्रदर्शन करके मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार हासिल किया था. उन्होंने 47 गेंदों पर 73 रन बनाकर इंग्लैंड के टी20 विश्व कप के अभियान की शानदार नींव रखी थी.


इंग्लैंड के नॉकआउट में पहुंचने के बाद बटलर ने भारत के खिलाफ 49 गेंदों में नाबाद 80 रन बनाकर अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई थी. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में 26 रन का उपयोगी योगदान दिया था. इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप जीता.

बटलर ने कहा, मैं प्रशंसकों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे नवंबर महीने का आईसीसी खिलाड़ी चुनने के लिए मतदान किया. मुझे यह पुरस्कार अपनी टीम के साथियों के प्रयासों से मिला. हमारे लिए यह महीना अविश्वसनीय रहा जिसमें हमने ऑस्ट्रेलिया में पुरुष टी20 विश्व कप जीता.

अमीन का चला था बल्ला
अमीन को महिला वर्ग में नवंबर में आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कार मिला. उन्होंने इस सीरीज में 277 रन बनाए और वह केवल एक बार आउट हुईं. अमीन ने पहले मैच में नाबाद 176 रन बनाए और अपनी टीम को 128 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने दूसरे मैच में 93 गेंदों पर नाबाद 91 रन बनाकर टीम को नौ विकेट से जीत दिलाई.

Share:

  • वायु सेना के बाद अब नौसेना और भारतीय तटरक्षक के लिए 15 सी-295 समुद्री विमान खरीदने की तैयारी

    Mon Dec 12 , 2022
    नई दिल्ली। स्पेन की कंपनी एयरबस डिफेंस एंड स्पेस (airbus defense and space) से भारतीय वायु सेना के लिए 56 सी-295 ट्रांसपोर्ट विमानों का सौदा होने के बाद अब नौसेना और भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) के लिए 15 और एयरक्राफ्ट लेने की तैयारी में है। समुद्री सुरक्षा (maritime security) के लिहाज से यह विमान मल्टी-मोड रडार, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved