img-fluid

एनटीपीसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जोशीमठ के रहवासियों ने

January 14, 2023


जोशीमठ । जोशीमठ के रहवासियों (Joshimath Residents) ने सड़कों पर उतरकर (Getting Down the Streets) एनटीपीसी के खिलाफ (Against NTPC) विरोध प्रदर्शन किया (Protested) । रहवासियों ने अपने आवासीय मकान सहित दुकानों व गाड़ियों में एनटीपीसी गो बैक के पोस्टर लगाकर विरोध करना शुरू कर दिया है। जोशीमठ में हो रहे लगातार भू-धंसाव से एक ओर जहां जोशीमठ का अस्तित्व लगातार खतरे में है, वहीं जोशीमठ के रहवासी इसका जिम्मेदार एनटीपीसी को मान रहे हैं।


दूसरी तरफ भू-धंसाव से एशिया के सबसे बड़े जोशीमठ- औली रोपवे की प्लेटफार्म पर दरारें आ गई है। खतरे को देखते हुए रोपेव का संचालन बंद कर दिया गया है। शुक्रवार रात को रोपवे पर ये दरारें आई है। रोपवे का एक टावर प्रशासन की ओर से असुरक्षित घोषित किए क्षेत्र में है, इसके चलते रोपवे को लेकर भी आशंकाएं तेज हो गई थी।
इससे पहले प्रशासन ने जहां चार वार्डों को असुरक्षित घोषित किया है, उसमें मनोहर बाग वार्ड भी है और रोपवे का एक नंबर टावर यहीं लगा है। रोपवे प्रबंधक दिनेश भट्ट का कहना था कि रोपवे के टावर की हर दिन नियमित निगरानी की जा रही है। जोशीमठ से औली तक इस रोपवे की दूरी करीब चार किमी है जिसमें 10 टावर लगे हैं। रोपवे से जोशीमठ से औली पहुंचने में 15 मिनट का समय लगता है। औली जाने के लिए पर्यटकों की पहली पसंद रोपवे ही रहता है।

जोशीमठ में असुरक्षित भवनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जोशीमठ आपदा से सबक लेते हुए प्रदेश मंत्रिमंडल ने सभी पर्वतीय शहरों की धारण क्षमता (कैरिंग कैपेसिटी) का सर्वे कराने का फैसला किया है। पहले चरण में नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत क्षेत्रों में सर्वे कराने की मंजूरी दे दी है। आबादी और बेतरतीब ढंग से हो रहे निर्माण कार्यों से पर्वतीय शहरों में धारण क्षमता से अधिक दबाव बढ़ रहा है। जोशीमठ भू धंसाव के पीछे एक वजह शहर की भार वहन क्षमता से अधिक निर्माण को भी ठहराया जा रहा है।

Share:

  • छोटे भाई की मौत पर घर पहुंचे बड़े भाई ने भी तोड़ा दम, कोहराम मचा

    Sat Jan 14 , 2023
    बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर जिले के सिणधरी इलाके में एक अजीब संयोग (Strange Coincidence) सामने आया है. यहां छोटे भाई की मौत पर घर पहुंचे उसके सगे बड़े भाई की भी मौत हो गई. एक के बाद एक दो बेटों की मौत हो जाने से घर में कोहराम मच गया. बाद में घर से जब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved