img-fluid

बलूचिस्तान प्रांत में पत्रकार की गोली मारकर बर्बरता से हत्या, हमलावर फरार

May 25, 2025

कराची। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को एक वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल लतीफ बलूच की अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना उस समय हुई जब उन्होंने अपहरण की कोशिश का विरोध किया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अब्दुल लतीफ बलूच क्वेटा स्थित ‘डेली इंतिखाब’ समाचार पत्र में कार्यरत थे और लंबे समय से स्थानीय मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहे थे।


पुलिस उपाधीक्षक दानियाल काकर ने बताया कि शनिवार को कुछ अज्ञात बंदूकधारी बलूच के घर में घुसे और उन्हें जबरन उठाने की कोशिश की। जब पत्रकार ने इसका विरोध किया, तो हमलावरों ने उन्हें मौके पर ही गोली मार दी और फरार हो गए। “अब्दुल लतीफ बलूच ने अपहरणकर्ताओं का विरोध किया, जिसके चलते उन्हें गोली मार दी गई,”। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है और रविवार सुबह तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। जांच जारी है और घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं।

Share:

  • अब भारत किसी के आगे झुकता नहीं, अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट ने ऑपरेशन सिंदूर पर लगाई मुहर

    Sun May 25 , 2025
    नई दिल्ली: भारत की रक्षा नीति में बीते कुछ वर्षों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की डिफेंस स्ट्रैटजी अब सिर्फ सीमाओं की रक्षा तक सीमित नहीं रह गई है, बल्कि वैश्विक नेतृत्व की दिशा में बढ़ते कदमों का अहम हिस्सा बन गई है. चीन के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved