img-fluid

मल्लिकार्जुन खरगे के लिए जेपी नड्डा ने संसद में मेंटल शब्द का किया प्रयोग, मच गया हंगामा

July 29, 2025

नई दिल्ली: राज्यसभा (Rajya Sabha) में नेता सदन जेपी नड्डा (JP Nadda) ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने अलग-अलग मंत्रालयों (Ministries) पर लंबा वक्तव्य दिया है, जिनका जवाब दिया जाएगा. नड्डा ने खरगे को वरिष्ठ और अनुभवी नेता बताते हुए कहा कि उन्होंने जो शब्दों का चयन किया, वह उनके स्तर से नीचे था. प्रधानमंत्री (Prime Minister) पर की गई टिप्पणी को लेकर उन्होंने कहा कि वह उनकी पीड़ा को समझ सकते हैं, क्योंकि 11 साल से उन्हें विपक्ष में बैठना पड़ा है.


जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि खरगे पार्टी से इतने अधिक जुड़ गए हैं कि देश गौण हो गया है और उन्होंने ‘मेंटल बैलेंस’ खोकर इस तरह की टिप्पणी की है. इस बयान पर विपक्षी सांसदों ने जोरदार हंगामा किया. हालात को देखते हुए नड्डा ने कहा कि वे अपने शब्द वापस लेते हैं और ‘मेंटल असंतुलन’ की जगह ‘भावावेश’ कर दिया जाए. उन्होंने आग्रह किया कि इस टिप्पणी को कार्यवाही से हटाया जाए.

जेपी नड्डा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए खरगे ने नाराजगी जताई और कहा कि अगर उन्हें ‘मेंटल’ कहा गया है, तो वे इसे यूं ही नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि खुद सरकार के मंत्री मानसिक संतुलन खोकर बोलते हैं. इसके बाद नड्डा ने कहा कि अगर उनकी बातों से खरगे की भावनाएं आहत हुई हैं, तो वे माफी मांगते हैं, लेकिन विपक्ष ने प्रधानमंत्री की गरिमा का भी ध्यान नहीं रखा.

Share:

  • संत प्रेमानंद महाराज के बयान पर विवाद, मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कही ये बड़ी बात

    Tue Jul 29 , 2025
    डेस्क: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में इन दिनों धर्मगुरुओं और कथावाचकों के बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रसिद्ध हिंदू संत प्रेमानंद महाराज (Premananda Maharaj) के बयान पर विवाद गहराता नजर आ रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने प्रेमानंद महाराज के बयान पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved