
नई दिल्ली: राज्यसभा (Rajya Sabha) में नेता सदन जेपी नड्डा (JP Nadda) ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने अलग-अलग मंत्रालयों (Ministries) पर लंबा वक्तव्य दिया है, जिनका जवाब दिया जाएगा. नड्डा ने खरगे को वरिष्ठ और अनुभवी नेता बताते हुए कहा कि उन्होंने जो शब्दों का चयन किया, वह उनके स्तर से नीचे था. प्रधानमंत्री (Prime Minister) पर की गई टिप्पणी को लेकर उन्होंने कहा कि वह उनकी पीड़ा को समझ सकते हैं, क्योंकि 11 साल से उन्हें विपक्ष में बैठना पड़ा है.
जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि खरगे पार्टी से इतने अधिक जुड़ गए हैं कि देश गौण हो गया है और उन्होंने ‘मेंटल बैलेंस’ खोकर इस तरह की टिप्पणी की है. इस बयान पर विपक्षी सांसदों ने जोरदार हंगामा किया. हालात को देखते हुए नड्डा ने कहा कि वे अपने शब्द वापस लेते हैं और ‘मेंटल असंतुलन’ की जगह ‘भावावेश’ कर दिया जाए. उन्होंने आग्रह किया कि इस टिप्पणी को कार्यवाही से हटाया जाए.
जेपी नड्डा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए खरगे ने नाराजगी जताई और कहा कि अगर उन्हें ‘मेंटल’ कहा गया है, तो वे इसे यूं ही नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि खुद सरकार के मंत्री मानसिक संतुलन खोकर बोलते हैं. इसके बाद नड्डा ने कहा कि अगर उनकी बातों से खरगे की भावनाएं आहत हुई हैं, तो वे माफी मांगते हैं, लेकिन विपक्ष ने प्रधानमंत्री की गरिमा का भी ध्यान नहीं रखा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved