
नई दिल्ली: वक्फ बिल पर जेपीसी की बैठक खत्म हो गई है. जेपीसी में सत्ता पक्ष के 22 संशोधन को पारित किया गया. वहीं विपक्ष के सभी संशोधन को अस्वीकार किया गया. विपक्ष ने 44 संशोधन पेश किया था लेकिन उस सभी को अस्वीकार कर दिया गया. जेपीसी की बैठक में आज भी हंगामा हुआ. टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने हंगामा किया था. जेपीसी की अगली बैठक 29 जनवरी को होगी.
वक्फ संशोधन विधेयक पर संसदीय समिति के सदस्यों ने मसौदा विधेयक में 572 संशोधनों का सुझाव दिया था. बीजेपी और विपक्ष के सदस्यों ने विधेयक पर संशोधन पेश किए हैं. हालांकि, संशोधन पेश करने वाले सदस्यों की सूची में भाजपा के किसी भी सहयोगी दल का नाम नहीं है. वक्फ संशोधन बिल 2024 को केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा 8 अगस्त को लोकसभा में पेश किया गया था और इसके बाद संसद की संयुक्त समिति को भेज दिया गया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved