
भोपाल। जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने मध्य प्रदेश में नए सीमेंट संयंत्र की स्थापना के साथ 3200 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। कंपनी ने घोषणा की कि एकीकृत ग्रीनफील्ड सीमेंट निर्माण सुविधा के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में एक स्प्लिट ग्राइंडिंग इकाई की स्थापना भी की जाएगी। कंपनी के अनुसार सम्मिलित रूप से इन दोनों इकाइयों की सीमेंट उत्पादन क्षमता 5 एमटीपीए होगी। निवेश के इस प्रस्ताव को प्रदेश सरकार को दे दिया गया है। इसके अंतर्गत मध्य प्रदेश में सीमेंट की पूरी एकीकृत इकाई लगाई जा रही है। इसमें 2.5 एमटीपीए क्लिंकर क्षमता, 2.5 एमटीपीए ग्राइंडिंग क्षमता, और 15 मेगावाट की क्षमता वाले वेस्ट हीट रिकवरी सिस्टम वाला पूरा एक प्लांट होगा। सीमेंट प्लांट के साथ उद्योग समूह ने आधुनिक सुविधाओं वाली आवासीय कालोनी के निर्माण की योजना भी प्रदेश में घोषित कर दी है। उत्तर प्रदेश में फिलहाल ग्राइंडिंग इकाई की स्थापना की जाएगी। बुधवार को इंदौर में कंपनी की ओर से निवेश की योजना की घोषणा की गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved