img-fluid

जेएसडब्ल्यू स्टील के कच्चे इस्पात का उत्पादन जुलाई में 14 फीसदी उछला

August 11, 2022

– जुलाई में कंपनी का उत्पादन 14 फीसदी बढ़कर 15.69 लाख टन पर पहुंचा

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की भारतीय स्टील निर्माता कंपनी (private sector Indian steel maker) जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड (JSW Steel Limited) के कच्चे इस्पात के उत्पादन (crude steel production) में जुलाई में 14 फीसदी उछलकर 15.69 लाख टन (jumped 14 per cent to 15.69 lakh tonnes) पर पहुंच गया है।


जेएसडब्ल्यू स्टील ने एक बयान में बताया कि कच्चे इस्पात का उत्पादन जुलाई महीने में सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 15.69 लाख टन रहा है। कंपनी ने पिछले साल जुलाई 2021 में 13.82 लाख टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया था। इसके अलावा जुलाई 2022 में कंपनी के ‘फ्लैट रोल’ उत्पादों का उत्पादन 15 फीसदी बढ़कर 10.72 लाख टन पहुंच गया है, जो पिछले साल के इसी महीने में 9.34 लाख टन रहा था।

देश की दूसरी सबसे बड़ी स्टील निर्माता कंपनी, जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड जेएसडब्ल्यू समूह की सहायक कंपनी है। ये कंपनी महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित एक भारतीय बहुराष्ट्रीय स्टील बनाने वाली कंपनी है। भारत के अलावा यह 140 से ज्यादा देशों में सबसे तेजी से बढ़ती कंपनियों में से एक है। जेएसडब्ल्यू समूह इस्पात, सीमेंट और ऊर्जा समेत की कई क्षेत्रों में कारोबार करती है। कंपनी की मौजूदा स्थापित क्षमता 18 एमटीपीए है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • बूस्टर डोज के रूप में कॉर्बेवैक्स को मिली मंजूरी, 12 अगस्त से लगवा सकेंगे लोग

    Thu Aug 11 , 2022
    नई दिल्ली। बायलॉजिक ई कंपनी (Biologic E Co.’s) की कॉर्बेवैक्स बूस्टर डोज (Corbevax Booster Dose) को केन्द्र सरकार (central government) ने मंजूरी दे दी है। यह बूस्टर डोज 18 साल से ऊपर के वयस्कों को दी जाएगी। इसके साथ कॉर्बेवैक्स टीके को एहतियाती खुराक के रूप में उन लोगों को भी दी जा सकेगी जिन्होंने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved