img-fluid

संभल हिंसा की रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दी न्यायिक आयोग ने

August 28, 2025


लखनऊ । न्यायिक आयोग (Judicial Commission) ने संभल हिंसा की रिपोर्ट (Report of Sambhal Violence) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दी (Submitted to Chief Minister Yogi Adityanath) । उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 24 नवंबर 2024 को शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा की रिपोर्ट गुरुवार को जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर प्रस्तुत की ।


यूपी सरकार ने न्यायिक आयोग का गठन इलाहाबाद हाई कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस देवेंद्र कुमार अरोड़ा की अध्यक्षता में किया था। इसमें रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अमित मोहन और रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी अरविंद कुमार जैन भी शामिल थे। ज्ञात हो कि संभल की शाही जामा मस्जिद का सर्वे 24 नवंबर, 2024 को हुआ था। इस दौरान हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए लोगों ने पुलिस पर पथराव-फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। भीड़ ने गाड़ियों को फूंक दिया था। इस मामले में कई उपद्रवियों को जेल भेजा जा चुका है।

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने संभल हिंसा की जांच रिपोर्ट पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “संभल हिंसा को लेकर एक गोपनीय रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपी गई है। मैं पूछना चाहता हूं कि इस रिपोर्ट को मीडिया में साझा क्यों नहीं किया गया? हालांकि, मैं समझता हूं कि भाजपा सरकार इस तरह की गोपनीय रिपोर्ट के जरिए मुख्य मुद्दों से ध्यान हटाना चाहती है। भाजपा का कोई भी हथकंडा अब पीडीए के सामने चलने वाला नहीं है।”

संभल हिंसा पर मौलाना साजिद रशीदी ने कहा, “संभल हिंसा पर सीएम योगी ने एक कमेटी का गठन किया था, जिन्होंने एक रिपोर्ट सौंपी और बताया कि पहले संभल में 45 प्रतिशत हिंदू थे, लेकिन अब 15 प्रतिशत हिंदू रह गए हैं। इन लोगों ने बार-बार होने वाले दंगों के कारण पलायन किया है। मैं इस रिपोर्ट को पक्षपातपूर्ण मानता हूं।”
उन्होंने कहा, “संभल में मंदिर को लेकर विवाद हुआ और कहा गया कि मंदिर की दीवारों को ढक दिया गया, मगर ऐसा नहीं था। खुद मंदिर के पुजारी ने बताया था कि हम पर किसी ने वहां से जाने का दबाव नहीं बनाया था और अपने काम की वजह से ही शिफ्ट होना पड़ा है। ऐसी बातें सामने आने के बावजूद गोपनीय रिपोर्ट पेश करना, मुझे लगता है कि इस वजह से संभल में फिर दंगे भड़केंगे और इससे जनता का काफी नुकसान होगा।”

Share:

  • इंदौर: भूपेंद्र रघुवंशी सुसाइड केस, शराब के नशे में काॅल कर लड़ती थी इति, अब पुलिस करेगी पूछताछ

    Thu Aug 28 , 2025
    इंदौर। इंदौर (Indore) के तीन पबों के संचालक भूपेंद्र रघुवंशी (Bhupendra Raghuvanshi) की विस्तृत जांच पुलिस गुरुवार से शुरू करेगी। भूपेंद्र की अंत्येष्टी केे बाद पुलिस अफसर भूपेंद्र के परिजनों से बयान लेंगे। सुसाइड नोट, परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस इति को नोटिस देकर मुबंई से इंदौर बुलाएगी। पुलिस ने इति पर आत्महत्या […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved