
हैदराबाद। भाजपा विधायक टी. राजा द्वारा पैगम्बर पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर हैदराबाद में लगातार हिंसा जारी है। आज जुमे की नमाज को देखते हुए पूरे तेलंगाना में हाईअलर्ट घोषित कर हैदराबाद में धारा 144 लागू करते हुए चारमीनार सहित मस्जिदों व अन्य सरकारी इमारतों के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स तैनात करते हुए यहां लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है। पैगम्बर विवाद के बाद हैदराबाद में लगातार हिंसा का माहौल बना हुआ है। कई जगह आगजनी और धरना-प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved