
नई दिल्ली । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष(Leader of the Opposition in Lok Sabha) और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी(Congress MP Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)द्वारा घोषित नई रोजगार योजना पर सवाल उठते हुए कहा है कि यह योजना भी पीएम मोदी के जुमले की तरह ही साबित होगी। राहुल गांधी ने कहा है कि पिछले साल युवाओं को 1 लाख करोड़ से 1 करोड़ इंटर्नशिप देने का वादा किया गया था और अब इस साल 1 लाख करोड़ से नौकरी देने की बात कही गई है, जो महज एक जुमला है। उन्होंने कहा कि अब तक 10 हजार से भी कम युवाओं को इंटर्नशिप मिली है।
प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “1 लाख करोड़ रुपए का जुमला- सीजन 2! 11 साल बाद भी मोदी जी के वही पुराने जुमले, वही रटे-रटाए आंकड़े। पिछले साल 1 लाख करोड़ रुपए से 1 करोड़ इंटर्नशिप का वादा – इस साल फिर 1 लाख करोड़ रुपए की नौकरी योजना! सच क्या है? संसद में मेरे सवाल पर सरकार ने माना – 10 हज़ार से भी कम इंटर्नशिप। स्टाइपेंड इतना कम कि 90% युवाओं ने मना कर दिया।”
₹1 लाख करोड़ का जुमला – सीज़न 2!
11 साल बाद भी मोदी जी के वही पुराने जुमले, वही रटे-रटाए आंकड़े।
पिछले साल ₹1 लाख करोड़ से 1 करोड़ इंटर्नशिप का वादा – इस साल फिर ₹1 लाख करोड़ की नौकरी योजना!
सच क्या है? संसद में मेरे सवाल पर सरकार ने माना – 10 हज़ार से भी कम इंटर्नशिप।… pic.twitter.com/gozov3xC5e
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 15, 2025
पोस्ट के साथ कांग्रेस सांसद ने मॉनसून सत्र के दौरान पूछे गए एक लिखित सवाल और उसके उत्तर की एक प्रति भी साझा की। राहुल गांधी ने आगे लिखा, “मोदी जी के पास अब कोई नया आइडिया नहीं बचा। इस सरकार से युवाओं को रोज़गार नहीं, बस जुमले मिलेंगे।”
पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को 15 हजार
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए “प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना” की घोषणा की। पीएम मोदी ने कहा है कि इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को 15 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। वहीं योजना के तहत एक लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है और इससे लगभग 3.5 करोड़ युवाओं को लाभ मिलेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved