img-fluid

जुनैद को लॉन्च करने वाले डायरेक्टर को नहीं पसंद आई खुशी कपूर के साथ फिल्म ‘लवयापा’

August 26, 2025

मुंबई। आमिर खान (Aamir Khan) के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) ने नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म महाराजा (Maharaja) से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म को सिद्धार्थ पी मल्होत्रा (Siddharth P. Malhotra) ने डायरेक्टर किया था। डायरेक्टर के लिए जुनैद उनके बेटे जैसे हैं और वो उन्हें लेकर प्रोटेक्टिव हैं। ऐसे में सिद्धार्थ ने बताया कि उन्हें जुनैद और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा बिलकुल पसंद नहीं आई। उन्हें इस फिल्म में दिक्कतें दिखीं। लवयापा जुनैद की दूसरी फिल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।

नहीं पसंद आई खुशी कपूर के साथ लवयापा
बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत के दौरान सिद्धार्थ ने जुनैद के बारे में कहा कि वो अक्सर उनसे बातें करते हैं। उन्होंने जुनैद को लॉन्च किया है और वो उनके बच्चे की तरह हैं। आगे सिद्धार्थ ने जुनैद की दूसरी फिल्म के बारे में कहा, “मैं लवयापा देखी थी और मुझे बिलकुल पसंद नहीं आई। मुझे इस फिल्म से दिक्कतें थीं।” उन्होंने कहा कि उन्हें ये फिल्म कुछ कारणों से पसंद नहीं आई।



‘एक दिन’ में आएंगे नजर
महाराजा के बाद डायरेक्टर सिद्धार्थ, जुनैद के साथ फिल्म ‘एक दिन’ भी कर रहे हैं। ये फिल्म इसी साल नवंबर में दस्तक देने वाली है। फिलहाल फिल्म के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन महाराजा में दोनों के काम को पसंद किया गया था। ऐसे में डायरेक्टर-एक्टर की जोड़ी को फिल्म ‘एक दिन’ में देखना मजेदार होगा।
आमिर खान का साथ

बता दें, महाराजा से पहले जुनैद ने कई फिल्मों के लिए सालों तक ऑडियंस दिया था। उन्हें पिता आमिर खान से कोई खास मदद नहीं मिली। लेकिन फिल्म प्रमोशन और स्क्रीनिंग के दौरान आमिर मौजूद रहे और पिता होने की जिम्मेदारी निभाई।

Share:

  • MP: सुसनेर नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सिसोदिया ने छोड़ी BJP, थामा कांग्रेस का हाथ

    Tue Aug 26 , 2025
    आगर मालवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आगर मालवा (Agar Malwa) की नगर परिषद सुसनेर (Municipal Council Susner) में बड़ा सियासी उलटफेर सामने आया है। नगर परिषद सुसनेर (Municipal Council Susner) की अध्यक्ष लक्ष्मी राहुल सिसोदिया (President Laxmi Rahul Sisodia) ने रविवार को भाजपा का साथ छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया। बताया जाता है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved