img-fluid

जुनैद खान बोले उन्होंने रिजेक्ट की 100 करोड़ की फिल्म, आमिर हुए ट्रोल

July 31, 2025

मुंबई। आमिर खान (Aamir khan) के बड़े बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) भी एक्टर हैं। उनके अब तक 2 प्रोजेक्ट्स रिलीज हो चुके हैं। आमिर और जुनैद ने अभी तक किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया है। लेकिन अब दोनों एक प्रोमो में साथ में काम करने वाले हैं। यह प्रोमो आमिर के यूट्यूब चैनल आमिर खान टॉकीज में आएगा। इस दौरान जुनैद बताते हैं कि उन्होंने 100 करोड़ की फिल्म रिजेक्ट की। आखिर क्या है यह मामला आपको आगे बताते हैं।

प्रोमो में आमिर ‘सितारे जमीन पर’ को लॉन्च करने के लिए 1994 की अपनी आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म के सीन को दोहराते हुए अंदाज अपना अपना को ट्रिब्यूट देते हुए दिखाई देंगे। प्रोमो में फिल्ममेकर राजकुमार संतोशी भी नजर आएंगे।


आमिर ने खुद को किया ट्रोल
प्रोमो में आमिर खुद को ट्रोल भी करते हैं अपनी फिल्में ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां और लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने पर। वह बोलते हैं, ‘मुझे याद है पहली दफा तू खुश हुआ था, तूने कहा था पिताजी, मल्टी स्टारर कर लो मैंने ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां करली। आज तक गालियां खा रहा हूं। वर्ल्ड की बेस्ट फिल्म का रीमेक बना दो। मैंने फॉरेस्ट गंप का लाल सिंह चड्ढा बना दिया, इज्जत तो गई, पैसे भी गए।’

जुनैद बोले उन्होंने रिजेक्ट किए 100 करोड़
जुनैद खान भी नई स्कीम बताते हैं सितारे जमीन पर को घर में देखने के लिए। वह बोलते हैं, आपको सुनकर खुशी होगी पिताजी, मैंने 100 करोड़ का ऑफर रिजेक्ट कर दिया है और आपकी फिल्म सितारे जमीन पर को यूट्यूब पर डाल दिया है सिर्प 100 रुपये में। आमिर इस पर सरप्राइज होकर उन्हें नेपोकिड बोलते हैं। इस प्रोमो में आमिर खान और किरण के बेटे आजाद भी दिखेंगे।

बता दें कि फिलहाल सितारे जमीन पर यूट्यूब पर 100 रुपये में देख सकते हैं। इसके अलावा भी आमिर की बाकी फिल्में आपको उनके यूट्यूब चैनल पर दिखेगी।

Share:

  • ट्रंप ने ब्राजील पर फोडा टैरिफ बम, 50% टैरिफ और प्रतिबंध लगाए...

    Thu Jul 31 , 2025
    नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति (us President) डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने ब्राज़ील (Brazil) के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए अधिकांश ब्राज़ीलियाई वस्तुओं पर 50% टैरिफ (50% tariff) लगा दिया. लेकिन उन्होंने हवाई जहाज़, ऊर्जा और संतरे के जूस जैसे कुछ जरूरी सेक्टरों को इस भारी टैक्स से छूट दी है. ट्रंप का कहना है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved