
मुंबई। साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की तीसवीं फिल्म यानी एनटीआर 30 का फैंस के बीच अभी से ही क्रेज देखने को मिल रहा है। लगातार फैंस फिल्म से जुड़े अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। अब खबर है कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने जा रहे हैं। हालांकि फिल्म की टीम की ओर से अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।
‘आरआरआर’ की दमदार सफलता के बाद अब जूनियर एनटीआर इस फिल्म से फैंस का दिल जीतने आ रहे हैं। यह एक अखिल भारतीय फिल्म होगी यानी यह देश भर में तमिल, तेलुगू और अन्य साउथ भाषा समेत हिंदी में भी रिलीज होगी। फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। वहीं, अब सैफ अली खान के भी शामिल होने की उम्मीद है।
खबर है कि सैफ अली खान को पहले ही फिल्म के लिए साइन कर लिया गया है। फिल्म के तीसरे शेड्यूल में सेट पर उनके शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। अगर, ऐसा होता है तो यह फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी होगी। हालांकि, इस खबर के बाद से सैफ के फैंस सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। फैंस के लिए एक बड़ा अपडेट यह है कि फिल्म में उन्हें जूनियर एनटीआर का डबल रोल देखने को मिल सकता है।
फिल्म में अभिनेता दोहरी भूमिका में नजर आएंगे, जो एक पिता और पुत्र की होगी। फिल्म की कहानी एक मछुआरे समुदाय के जीवन पर आधारित होगी, जब समुदाय पर डकैतों और माफियाओं का खतरा होगा, तब एनटीआर शक्तिशाली व्यक्ति के तौर पर अपने समुदाय की रक्षा करेंगे। फिल्म का निर्देशन कोराताला शिवा कर रहे हैं। ‘जनता गैराज’ के ब्लॉकबस्टर होने के बाद यह एनटीआर और शिवा की दूसरी फिल्म होगी, जिसमें वह एक साथ काम करेंगे। एनटीआर 30 पांच अप्रैल 2024 को रिलीज हो सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved