
नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम (Indian junior women’s hockey team) ने सोमवार को जापान (Japan) में चल रहे महिला जूनियर एशिया कप 2023 (Women’s Junior Asia Cup 2023) के अपने दूसरे मैच में मलेशिया को 2-1 (Beat Malaysia 2-1) से हरा दिया। मैच में भारत के लिए मुमताज खान (10′) और दीपिका (26′) ने एक-एक गोल किया, जबकि मलेशिया के लिए डियान नाज़ेरी (6′) ने एकमात्र गोल किया।
मलेशिया ने मैच में अच्छी शुरुआत की और उनका ध्यान गेंद पर कब्जा बनाए रखना था, जिसका उन्हें फायदा भी मिला। मैच के छठें मिनट में डियान नाज़ेरी ने गोल कर मलेशिया को 1-0 से आगे कर दिया, हालांकि इस गोल के 4 मिनट बाद ही मैच के 10वें मिनट में मुमताज खान ने पेनल्टी कार्नर के जरिए गोल कर भारत को 1-1 से बराबरी दिला दी। पहले क्वार्टर की समाप्ती पर दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर रहीं।
भारत ने दूसरे क्वार्टर में पूरी ताकत झोंक दी और योजना काम कर गई। दीपिका ने मैच के 26वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदल कर भारत को 2-1 से आगे कर दिया। मध्यांतर तक भारतीय टीम 2-1 से आगे रही।
मध्यांतर के बाद मलेशिया ने वापसी करने की कापी कोशिश की, लेकिन वे भारतीय डिफेंस को भेद नहीं पाए और अंत में भारत ने मैच 2-1 से अपने नाम कर लिया।
भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम अब 6 जून को अपने तीसरे पूल ए मुकाबले में कोरिया के खिलाफ खेलेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved