img-fluid

एक हफ्ते में मात्र एक इंच से कम बारिश..कहीं रुला न दे पानी

July 30, 2020

उज्जैन। इस बार मौसम की बेरूखी उज्जैन शहर और जिले से अभी तक बराबर बनी हुई है। हालत यह है कि बीते एक हफ्ते में शहरी क्षेत्र में एक इंच से भी कम बरसात हुई है। हालांकि रोजाना बादल छा रहे हैं। फिर भी बरस नहीं रहे हैं।
जिले सहित पूरे मालवांचल में इस बार भी मानसून समय पर सक्रिय हो गया था। 20 जून के पहले दो बार शहर में प्री मानसून की जोरदार बरसात हो गई थी। तब उम्मीद जताई जा रही थी कि इस बार भी अच्छी बरसात होगी। बीते वर्ष उज्जैन में रिकार्ड वर्षा होगी और बारिश का आंकड़ा 62 इंच तक पहुँच गया था। लेकिन इस बार अभी तक सिर्फ सवा 11 इंच बरसात ही हो पाई है। इतना ही नहीं बीते 7 दिनों में मात्र 15 मिमी बारिश हुई है जो एक इंच से भी कम है। मौसम के जानकारों का अनुमान है कि अगस्त महीने के पहले सप्ताह तक अच्छी बारिश हो सकती है। औसत आंकड़े के लिए भी अभी लगभग 25 इंच बरसात की दरकार है। कहा जा रहा है कि बारिश अगस्त के माह में होगी लेकिन जुलाई महीना एक तरह से सूखा ही रहा जिसके कारण भूजल स्तर गिर गया है और सोयाबीन की बुआई के लिए पानी नहीं है। किसान आसमान में ताक रहे हैं। आज भी मावठे जैसा हो रहा है लेकिन पानी नहीं गिरा।

Share:

  • घेवर फैनी के बाजार तैयार..लेकिन रविवार को लॉकडाउन

    Thu Jul 30 , 2020
    उज्जैन। कोरोना संक्रमण के बीच आ रहे त्यौहार भले ही सावधानी रखते हुए मनाए जा रहे हैं लेकिन अवसरों पर होने वाले कार्यक्रमों से लेकर उस दौरान बनाए जाने वाले पकवान से लेकर मिठाई आदि के निर्माण और बिक्री पर भी असर नजर आने लगा है। बाजार में राखी को लेकर घेवर और फैनी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved