
नई दिल्ली। रसोई गैस सिलेंडर को बुक करना अब चुटकियों का खेल है. आपको सिर्फ एक मिस्ड कॉल देना है और एलपीजी सिलेंडर आपके दरवाजे पर होगा. इंडियन ऑयल अपने कस्टमर्स को ये सर्विस देता है.
अब देश के किसी भी हिस्से में बस एक मिस्ड कॉल करके अपना एलपीजी सिलेंडर बुक कर सकते हैं. मिस्ड कॉल के जरिए एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग की सुविधा इंडियन ऑयल ने इसी साल फरवरी में ही शुरू की थी. पहले ग्राहकों को कस्टमर केयर पर जाकर काफी लंबे समय तक कॉल को होल्ड पर रखना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है. सिर्फ एक मिस्ड कॉल और गैस सिलेंडर आपके दरवाजे पर होगा।
ये नंबर सेव कर लीजिए
इंडियन ऑयल ने इसके लिए एक ट्वीट के जरिए अपने एलपीजी ग्राहकों को जानकारी दी है.इंडियन ऑयल ने मिस्ड कॉल के लिए नंबर 8454955555 भी बताया है. आपको सिर्फ अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर पर कॉल करना है. इंडियन ऑयल ने बताया है कि अब ओडिशा और कोटा के ग्राहक इस नंबर पर मिस्ड कॉल देकर नया गैस कनेक्शन भी बुक कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि इसके लिए ग्राहकों को कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved