
महिदपुर। नवदुर्गा उत्सव अन्तर्गत स्थापना से लेकर नौ दिवस आयोजन में माता की आराधना-गरबा-महाआरती के आयोजन पश्चात नवम दिवस को ज्वारा विसर्जन बाड़ी चल समारोह निकाला जो कि नगर के विभिन्न देवी स्थलों से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ नावघाट स्थित शिप्रा तट पर पहुंचा जहां ज्वारा विसर्जन के पश्चात सभी बाड़ी में निकले भैरव एवं भवानी के प्रतिक अपने मंदिर स्थल पर पहुंचे।
चल समारोह का नगर के सभी मार्गों पर भक्तजनों द्वारा पुष्प वर्षा पुष्पमाला से स्वागत सम्मान किया गया। बाड़ी चल समारोह श्री काला-गोरा भैरव मंदिर बारा पत्थर, श्री महाकाली मंदिर केसरपुरा, माँ चामुंडा- बिजासन मन्दिर टेकरी, माली बाखल, कहार मोहल्ला, गणेश चौपाटी, रसूलपुरा आदि क्षेत्रों से निकाला गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved