
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने एक बार फिर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) पर निशाना साधा है. उन्होंने (दिग्विजय) कहा कि ज्योतिरादित्य अभी बच्चे हैं. उन्होंने ये भी दावा किया कि माधवराव सिंधिया को मैं ही कांग्रेस में लेकर आया था।
दरअसल, बीते दिनों बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि दिग्विजय सिंह पहले मेरे पिता पर निशाना साधते थे और अब वो मुझ पर भी निशाना साध रहे हैं. कांग्रेस नेता ने बीजेपी नेता के इसी बयान पर पलटवार किया और उन्हें बच्चा बताया।
‘मेरा उनसे कोई विवाद नहीं था…’
दिग्विजय सिंह ने कहा कि साल 1979 और 1980 में, मैं और अर्जुन सिंह और मैं माधवराव सिंधिया को कांग्रेस में लाए थे और हमने उन्हें इंदिरा गांधी और संजय गांधी से मिलवाया था. माधवराव महाराज को जो भी सम्मान मिला, वो कांग्रेस में मिला. पार्टी में महामंत्री बने, केंद्र में मंत्री बने. कांग्रेस ने उन्हें पूरी इज्जत दी।
उन्होंने दावा किया कि मेरा उनसे कोई विवाद कभी न था, न कभी रहा. क्योंकि मैं खुद ही उन्हें कांग्रेस में लाया था. उन्होंने अंत में कहा कि ज्योतिरादित्य अभी बच्चे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved