img-fluid

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से हाथ जोड़कर माफी मांगी, जानिए वजह

May 22, 2023

शिवपुरी: आगामी विधानसभा चुनाव (mp assembly elections 2023) के लिए केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) भी ग्राउंड पर उतर आए हैं. यही कारण है कि इन दिनों वे ग्वालियर-चंबल अंचल (Gwalior-Chambal Zone) के दौरान हैं. इस दौरे के तहत सोमवार को वह शिवपुरी (Shivpuri) पहुंचे. यहां उन्होंने कई समाज के साथ अलग-अलग बैठकों में शामिल होकर संवाद किया. साथ ही सभा को भी संबोधित किया. एक सभा के दौरान सिंधिया ने मंच से हाथ जोड़कर माफी मांगी.

शिवपुरी दौरे के दौरान सिंधिया सोमवार को वैश्य समाज (Vaish Samaj) के संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने भाषण के दौरान मंच से हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा- मुझसे जाने-अनजाने में जो भी गलतियां हुई हों उसके लिए मुझे क्षमा करें. मैंने जो भी गलतियां की हैं, उसके लिए माफी मांगता हूं.


इसके अलावा सिंधिया ने नरवर में पाल, बघेल, धनगर समाज की ओर से आयोजित संभागीय सम्मेलन कार्यक्रम समाज के लोगों को संबोधित करते हुए अहिल्याबाई होलकर और महादजी सिंधिया को भाई-बहन बताया. साथ ही कहा कि कई बार जनता ऐसे नेता को चुन लेती है, जो उनकी नजरों में तो हीरो होता है, लेकिन ग्राउंड पर जीरो होता है. इसलिए आप सब ऐसे नेता को चुनें, जो राजनीति में आकर पाल और बघेल समाज का प्रतिनिधित्व कर सके. वह ऐसे नेता को आगे बढ़ने और बढ़ाने में पूरी मदद करेंगे.

विधानसभा चुनाव को लेकर सिंधिया ने विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा- कुछ समय बाद यहां ऐसे लोग आएंगे जो बड़े-बड़े वादे करेंगे और अपनी जेबें भरकर पांच साल के लिए गायब हो जाएंगे. सबको इनसे सावधान रहना होगा. पांच महीने बाद वह समय आने वाला है, जब जनता को सोच-समझकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करना है.

Share:

  • खड़गे और राहुल गांधी से मिले नीतीश कुमार, कांग्रेस ने विपक्षी एकता को लेकर किया बड़ा ऐलान

    Mon May 22 , 2023
    नई दिल्ली: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर विपक्षी दल एकजुट होने की कवायद कर रहे हैं. इसी सिलसिले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved