
भोपाल। एमपी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है। इससे पहले राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया है। करैरा से पूर्व विधायक शकुंतला खटीक बीजेपी में शामिल हो गई हैं। शकुंतला खटीक ने दिल्ली जाकर ज्योतिरादित्य सिंधिया के समझ बीजेपी की सदस्यता ली है। करैरा में शकुंतला खटीक का दबदबा है। पिछले दिनों उन्हें सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने को लेकर सजा भी हुई थी।
दरअसल, शकुंतला खटीक ने मंदसौर किसान आंदोलन के दौरान करैरा में अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन कर रही थीं। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जब बल प्रयोग किया, तब शकुंतला खटीक ने कहा था कि थाने में आग लगा दो, जो होगा, वह देखा जाएगा। इस मामले में शकुंतला खटीक को 3 साल की सजा भी हुई थी। साथ ही 35 हजार रुपया जुर्माना भी लगा था। उस समय शकुंतला खटीक कांग्रेस की विधायक थीं।
गौरतलब है कि एमपी में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव है। 28 में से 16 सीटें ग्वालियर-चंबल संभाग की हैं। ऐसे में शकुंतला खटीक का बीजेपी में शामिल होना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। क्योंकि इस क्षेत्र में कांग्रेस नेताओं की कमी से जूझ रही है। साथ ही बीजेपी से आए कई लोगों को कांग्रेस ने उपचुनाव में टिकट दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved