img-fluid

‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला का निधन, 42 की उम्र में आया कार्डियक अरेस्ट

June 28, 2025

मुंबई. अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) का शुक्रवार देर रात अचानक निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शेफाली को कार्डियक अरेस्ट (cardiac arrest) आया, जिसके बाद उन्हें उनके पति पराग त्यागी (Parag Tyagi) ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी निधन की ख़बर से मनोरंजन इंडस्ट्री और फैंस के बीच शोक की लहर छा गई है.

उनका शव रात लगभग 12:30 बजे अंधेरी स्थित कूपर अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. कूपर अस्पताल की एएमओ (Assistant Medical Officer) के मुताबिक, शव किसी दूसरे अस्पताल से लाया गया है, इसलिए मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पायेगा.


इसी बीच, मुंबई पुलिस देर रात शेफाली के अंधेरी स्थित घर पर जांच के लिए पहुंची. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद रही और घर की गहन तलाशी ली गई. हालांकि, अब तक शेफाली की मौत को लेकर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन जिस तरह पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है, उससे मामला संदेहास्पद माना जा रहा है.

‘कांटा लगा’ से मिली थी पहचान
शेफाली जरीवाला ने अपने शानदार अभिनय और अपनी खूबसूरती से दर्शकों का दिल जीत लिया था. 2002 में आई आइकॉनिक म्यूज़िक वीडियो ‘कांटा लगा’ में उनके डांस ने उन्हें रातों-रात फेमस बना दिया. शेफाली का ग्लैर्मर्स लूक, कई जगह टैटू, कमर में बेली बटन, पियर्सिंग और मॉर्डन आउटफिट ने उन्हें ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर बना दिया. इस म्यूज़िक वीडियो के फेमस हो जाने के बाद देश में रीमिक्स म्यूजिक के नए युग की शुरुआत हुई. इसके अलावा उन्होंने कई टीवी सीरियल और प्रोजेक्टस में काम किया था, जिसके लिए उनकी खूब तारीफ हुई.

बिग बॉस के सीजन 13 में शेफाली कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुई थीं. वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए शो में हिस्सा लिया था. उनके व्यवहार और दूसरों के प्रति प्रेम ने दर्शकों के बीच उन्हें पसंदीदा बना दिया था. बिग बॉस शो को सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करते हैं. इसके अलावा, डांस रियलिटी शो नच बलिए सीजन 5 में भाग लिया था.

भारतीय पॉप कल्चर में शेफाली एक जाना-माना नाम रही हैं. ‘कांटा लगा’ गाने रिलीज होते ही पूरे देश में सुपरिहट बन गया था और इसके जरिए ग्लैमरस स्टारडम हासिल किया.

2002 में रिलीज़ हुआ ‘कांटा लगा’ गाने, जिसमें शेफाली ज़रीवाला नज़र आई थीं, असल में 1964 में आई फिल्म ‘समझौता’ के मशहूर गाने ‘कांटा लगा’ का रीक्रिएटेड वर्ज़न था. इस गाने को लता मंगेशकर ने गाया था और संगीत कल्याणजी-आनंदजी ने दी थी. 2002 में रिलीज किया गया रीक्रिएटेड वर्ज़न DJ Doll ने किया था और गीत टी-सीरीज ने रिलीज की थी.

गुजरात की थीं शेफाली
शेफाली जरीवाला का जन्म 15 दिसंबर 1982 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था. उनके पिता का नाम सतीश जरीवाला और माता का सुनिता जरीवाला है. 2014 में शेफाली ने टीवी सीरियल एक्‍टर प्राग त्यागी से शादी की थी.

‘कांटा लगा’ के बाद छा गई थीं, फिर क्यों हुईं गायब?
हाल में ही दिए इंटरव्यू में शेफाली ने बताया था कि ‘कांटा लगा’ की सफलता के बाद उन्होंने करियर से लंबे समय तक ब्रेक क्यों ले लिया था. शेफाली ने इंटरव्यू के बातचीत के दौरान बताया कि जब वो 15 साल की थीं तो उन्हें मिर्गी के बारे में पता चला था, जिसके बाद उन्हें ठीक होने में क़रीब 15 साल लग गए.

आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट
शेफाली ने तीन दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आखिरी पोस्ट की थी. जिसमें खुद की छह तस्वीरें पोस्ट की थीं. कैप्शन में लिखा – ‘ब्लिंग इट ऑन बेबी’.

फिल्म क्रिटिक विक्की लालवानी ने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर शेफाली के निधन की पुष्टि की है. उन्होंने लिखा, शुक्रवार को शेफाली को बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में लाया गया था. उनके साथ उनके पति और तीन लोग थे. निधन की पुष्टि अस्पताल के रिसेप्शन स्टाफ ने की है. रिसेप्शन स्टाफ ने कहा, ‘शेफाली को यहां मृत आवस्था में लाया गया था. उनके पति और कुछ लोग शेफाली को लेकर आए थे’.

मशहूर सिंगर मीका सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेफाली के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने लिखा, ‘मैं सदमें में हूं, दुखी हूं… हमारी प्यारी स्टार और मेरी सबसे अच्छी दोस्त हमें छोड़कर चली गईं हैं. यह यकीन नहीं हो रहा है’.

सोशल मीडिया पर फैंस ने जताया दुख
सोशल मीडिया पर फैंस और शेफाली के चाहने वाले निधन पर दुख जता रहे हैं. उन्हें विश्वास नहीं हो रही है कि शेफाली इतनी जल्दी दुनिया को अलविदा कह देगी.

आशीष सिंह नाम के यूजर ने लिखा, शेफाली सबसे अच्छी एक्ट्रेस, सबसे अच्छी डांसर, सबसे अच्छी मनुष्य और सबसे अच्छी बिग बॉस कंटेस्टेंट.

एक और यूजर ने एक्स पर दुख प्रकट करते हुए लिखा कि शेफाली महज़ 42 की थीं और वह चली गईं. यह बेहद भयावह है कि जो लोग स्वस्थ दिख रहे हैं वो दुनिया को जल्द ही छोड़कर चले जा रहे हैं. क्या हो रहा है? जिंदगी पहले से अब कई ज्यादा नाज़ुक लग रही हैं. ये ख़बर दिल तोड़ने वाला है.

Share:

  • कोलकाता गैंगरेप मामले में TMC का छात्र नेता निकला मुख्य आरोपी, दो अन्य भी गिरफ्तार..

    Sat Jun 28 , 2025
    कोलकाता। दक्षिण कोलकाता (South Kolkata) के एक प्रतिष्ठित लॉ कॉलेज (Law College) में 24 वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना ने एक बार फिर पूरे पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस FIR के मुताबिक, कॉलेज की प्रथम वर्ष की 24 वर्षीय छात्रा से संस्थान के भीतर एक पूर्व छात्र और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved