img-fluid

करतारपुर कॉरिडोर में भारत और पाकिस्तान के बीच होगा कबड्डी का मुकाबला

November 07, 2021


नई दिल्ली । अप्रैल में चार देशों के अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट (International Kabaddi Tournament) से पहले करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) में मार्च 2022 में भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच कबड्डी (Kabaddi) का मुकाबला होगा।


इस बारे में पाकिस्तान कबड्डी फेडरेशन (पीकेएफ) के सचिव राणा मोहम्मद सरवर ने शनिवार को जानकारी दी है। उन्होंने कहा, “दोनों देश मार्च में करतारपुर कॉरिडोर में एक अंतर्राष्ट्रीय मैच में खेलने के लिए तैयार हैं।मोहम्मद सरवर ने कहा, “हम इतिहास बनते देखने को तैयार है, क्योंकि पाकिस्तान और भारत ने करतारपुर कॉरिडोर में एक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने के लिए सहमत हुए हैं। दोनों महासंघ इस बात पर राजी हुए हैं कि टीमें अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए सीमा पार आएंगे। मैच के बाद दोनों टीमें अपने-अपने देश वापस लौट जाएंगी।”

मैच के बारे में ज्यादा पूछे जाने पर सरवर ने कहा कि इसे अंतिम रूप देने के लिए बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा, “उम्मीद है कि मार्च के अंत में अंतर्राष्ट्रीय मैच का आयोजन किया जाएगा। चूंकि हमें अप्रैल में लाहौर में चार देशों के अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी करनी है, इसलिए हम यह मैच कुछ हफ्ते पहले मार्च में करना चाहते हैं।”

Share:

  • अन्नाट्ठे ने कमाए 150 करोड़, सूर्यवंशी ने सिर्फ 50 करोड़

    Sun Nov 7 , 2021
    चेन्नई। रजनीकांत (Rajnikant) की फिल्म अन्नाट्ठे (Annaatthe) ने कमाए 150 करोड़ (Earned 150 crores), जबकि अक्षय कुमार (Akshy kumar) की फिल्म सूर्यवंशी (Suryavanshi) सिर्फ 50 करोड़ (Only 50 crores) ही कमा पाई। दीपावली के मौके पर पूरी तरह से खुले भारतीय सिनेमाघरों में फिल्मों के प्रदर्शन का सिलसिला शुरू हो गया है। दर्शकों को लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved