मुंबई। बॉलीवुड एक्टर कबीर बेदी (Kabir Bedi) अपनी शानदार फिल्मों के साथ लव लाइफ को लेकर भी चर्चे में रहे। एक्टर ने अपनी लाइफ में तीन शादियां कीं। इसके अलावा उनके लव अफेयर (love affair) के चर्चे भी सामने आए। एक जमाना था जब कबीर बेदी और एक्ट्रेस परवीन बाबी का रिश्ता इंडस्ट्री के लिए चर्चा का विषय था। दोनों गहरे प्यार में डूबे थे। ये वो समय था जब कबीर बेदी अपनी पहली पत्नी प्रोतिमा के ओपन रिलेशनशिप में होने और किसी फ्रेंच आदमी के साथ रिश्ते को लेकर उतार-चढ़ाव भरी जिंदगी से गुजर रहे थे। इस दौरान उनकी जिंदगी में परवीन आई और दोनों ने कुछ साल एक दूसरे को डेट किया। हालांकि, ये रिश्ता भी ज्यादा नहीं चला। एक्ट्रेस की दिमागी हालात की वजह से दोनों का रिश्ता टूट गया। लेकिन अब एक्टर ने परवीन बाबी से अपनी आखिरी मुलाकात को याद किया है।
परवीन बाबी से आखिरी मुलकात
कबीर बेदी ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ अपने इंटरव्यू में परवीन से आखिरी मुलाकात को याद करते हुए बताया कि वो उनकी 2005 में डेथ से एक साल पहले उनसे मिले थे। ये मुलाकात एक होटल में हुई थी। परवीन पूल साइड अकेली बैठीं थीं। कबीर बेदी कहते हैं, -वहां परवीन को देखा, वो पूल के पास बैठी थी, ये वो समय था जब मीडिया अमिताभ बच्चन पर आरोप लगाने के लिए उनकी आलोचना कर रही थी। प्रेस कह रही थी कि वो पागल है। जब मैं उनसे मिला था, उन्होंने कहा ‘हाय कबीर, मैंने कहा ‘हाय परवीन’ कैसी हो? उन्होंने कहा ‘मैं ठीक हूं लेकिन लोगों को लगता है पागल हूं।’”
अचानक बदल गए एक्सप्रेशन
कबीर ने कहा कि मैंने उन्हें सहज करने के लिए कहा कि सब ठीक हो जाएगा फिक्र मत करो, लोग क्या कहते हैं इसकी परवाह मत करो। सबके पास अपनी राय है। कबीर कहते हैं जो आगे हुआ वो उससे हैरान हो गए। उन्होंने कहा, ‘अचानक उसके एक्सप्रेशन बदल गए। उसने कहा, तुम भी उनमें से एक हो, तुम्हें भी लगता है मैं पागल हूं।’ उसके बाद परवीन ने उन्हें वहां से चले जाने को कहा।
50 साल की उम्र में निधन
कबीर ने आगे कहा कि वो दुखी मन से वहां से वापस आ गए। लेकिन उन्हें तसल्ली थी कि उनके पास आर्थिक मदद है। वो फैशन डिज़ाइनिंग शुरू कर चुकी थीं। उनके पास रहने को छत थी। लेकिन इस मुलाकात के एक साल बाद 2005 में सिर्फ 50 साल की उम्र में वो चली गई। उनके घर से उनका शरीर मृत पाया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved