
इंदौर (Indore)। जैसे जैसे चुनाव की तारीख करीब आ रही है दोनों प्रत्याशियों के समर्थक कुछ नया करने में लगे है ऐसा ही कुछ अलग नजारा देखने को मिला विधानसभा 1 में यहां पर भाजपा के कार्यक्रर्ताओं कैलाश विजयवर्गीय के चेहरे के मुखोटे लगाकर जनसंपर्क किया। बुधवार को वार्ड क्रमांक 12 और 17 के सैकड़ो भाजपा कार्यक्रर्ताओं ने पूर्व पार्षद चंदू राव शिंदे, गोविंद गुर्जर,विनय कुशवाह के नेतृत्व में कैलाश विजयवर्गीय के मुखोटे लगाकार जनता से जनसंपर्क किया और उनके लिए वोट मांगे। दरअसल यहा से कैलाश विजयर्गीय का कहना है कि हर कार्यक्रर्ता कैलाश विजयवर्गीय है, इसलिए सैकड़ो कार्यकर्ता आज विजयवर्गीय बन कर सडक पर निकले थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved