img-fluid

कैलाश विजयवर्गीय ने मांगी माफी, मुख्यमंत्रियों की बजाए कर बैठे प्रधानमंत्री की निंदा

October 30, 2024

इंदौर। प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Minister Kailash Vijayvargiya) ने बुधवार को निशक्तजन और बुर्जुगों के साथ दीपावली मनाई। इस दौरान उन्होंने उनके साथ अंताक्षरी खेली और डांस भी किया। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने अपने मंगलवार को दिए गए बयान पर खेद जताया और कहा कि बंगाल और दिल्ली की सरकारें मोदी सरकार की योजनाएं अमल में नहीं लाती।

इस कारण वहां की जनता को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसके लिए मैं दोनो प्रदेशों के मुख्यमंत्री की निंदा करना चाहता था, लेकिन गलती से प्रधानमंत्री निकल गया। विजयवर्गीय ने कहा कि आयुष्मान जैसी योजना जनता के लिए फायदेमंद है, लेकिन बंगाल और दिल्ली की सरकार इस योजना का लाभ वहां की जनता को लेने नहीं दे रही है।


यह दोनो प्रदेशों की जनता के साथ अन्याय है। आपको बता दे कि परदेशी पुरा स्थित समाज कल्याण परिसर में हर साल विजयवर्गीय बुर्जुग व निशक्तजनों के साथ एक दिन पहले दीपावली मनाते है। महापौर परिषद सदस्य राजेंद्र राठौर द्वारा आयोजित इस समरोह में विजयवर्गीय उनके साथ खाना भी खाते है और गाने भी गाते है।

Share:

  • अयोध्या में 500 साल का इंतजार खत्म, हमने जो कहा वो करके भी दिखाया...बोले CM योगी

    Wed Oct 30 , 2024
    अयोध्या: देश में दीपावली (Diwali) की धूम है. अयोध्या की भव्यता देखते ही बन रही है. सूबे के मुखिया समेत तमाम नेता अयोध्या पहुंचे हैं. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा, यह साल अयोध्या (Ayodhya) के लिए अद्भुत, अनुपम, अलौकिक है. 500 साल का इंतजार खत्म करके एक बार फिर रामलला अपने धाम में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved