img-fluid

कैलाश विजयवर्गीय ने डोनाल्ड ट्रंप को कहा फूफा, बताया मैकडॉनल्ड्स छोड़ क्या खाएं

August 31, 2025

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने अजीबोगरीब बयान देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को फूफा बता दिया। वह शुक्रवार को एक प्राइवेट स्कूल के युवा संसद कार्यक्रम (Youth Parliament Program) में हिस्सा लेने पहुंचे थे। छात्रों (Student) को संबोधित करते हुए कहा कि यदि युवा सोच लें कि अमेरिका (America) को सबक सिखाना है तो अपनी पसंद बदल दें, सोच बदल दें।


मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस देश में युवाओं की जितनी आबादी है। वह पूरे अमेरिका के बराबर है। यदि युवा सोच लें कि अमेरिका को सबक सिखाना है तो अपनी पसंद बदल दें, सोच बदल दें। क्यों पिज्जा हट का पिज्जा खाना, सबवे पर सैंडविच लेना और स्टार बक्स में खाना। चाय, पोहा खाइए, यहीं स्थानीय लोग ही पिज्जा, सैंडविच बनाते हैं, वह लीजिए। हमने तय कर लिया तो अमेरिका की नाक में दम हो जाएगा और देश के युवा फूफा ट्रंप को झुका सकते हैं। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि स्वदेशी खाओ और स्वदेशी अपनाओ। हम सभी स्वावलंबी बनकर, आत्मनिर्भर बनकर दुनिया को झुकाने की ताकत रखते हैं। यह ताकत हमारे देश के युवाओं के पास है, वह किसी के पास नहीं है। अब हमने तय कर लिया कि अमेरिका को सबक सिखाना है तो सफेद बाल वाले फूफा ट्रंप को झुका सकते हैं और भारत की महा विजय हो सकती है।

Share:

  • सिंधु जल संधि ठप होने से पाकिस्तान में मचा हाहाकार; और भी बदतर होती जा रही हालात

    Sun Aug 31 , 2025
    नई दिल्‍ली । सिंधु जल समझौते(Indus Water Treaty) को स्थगित करने के भारत(India) के फैसले से पाकिस्तान (Pakistan)की दिक्कतें बढ़ने लगी हैं। सिंधु बेसिन(Indus Basin) की नदियों में बाढ़ से पाकिस्तान के हालात बदतर हैं और उसके कई बड़े शहरों में पानी भरने से हाहाकार मच गया है। सिंधु जल आयोग के काम नहीं करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved