img-fluid

कैलाश विजयवर्गीय का बयान फिर सुर्खियों में, बोले- कम कपड़े पहनने वाली लड़की अच्छी नहीं लगती…

June 06, 2025

इंदौर। विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मंत्री (Minister of Madhya Pradesh) ने लड़कियों के पहनावे को लेकर एक बार फिर ऐसा बयान दिया है, जो चर्चाओं में आ गया है। कहा कि कम कपड़े वाली लड़की (Girl Wearing less clothes) अच्छी नहीं लगती है। कई बार लड़कियां आती हैं सेल्फी लेने के लिए। मैं बोल देता हूं, बेटा अच्छे कपड़े पहना करो। फोटो फिर लेना।

यह पहली बार नहीं है जब मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Minister Kailash Vijayvargiya) ने लड़कियों के पहनावे के मुद्दे पर अपनी राय रखी हो। इससे पहले अप्रैल 2023 में भी वे ‘गलत पहनावे’ वाली लड़कियों की तुलना रामायण की ‘शूर्पणखा’ से कर चुके हैं। इस नए बयान ने फिर से बहस छेड़ दी है।


क्या बोले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय?
कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी के नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा के संक्षिप्त भाषण की सराहना करते हुए अपनी बात शुरू की। उन्होंने कहा, “उन्होंने अच्छा और छोटा भाषण दिया। छोटा भाषण ही देना चाहिए।” इसके बाद उन्होंने पाश्चात्य और भारतीय संस्कृति में पहनावे के दृष्टिकोण पर टिप्पणी की।

विजयवर्गीय ने कहा, हमारे यहां तो लड़की श्रृंगार करे, गहने पहने, अच्छे सुंदर कपड़े पहने तो अच्छा मानते हैं। बहुत सुंदर है। लेकिन विदेश में जो कम कपड़े पहनती है उसे अच्छा मानते हैं। यह उनकी सोच है।

ऐसा कहते हैं कि कम कपड़े पहनने वाली लड़की सुंदर होती है और कम भाषण देने वाला नेता अच्छा होता है। मैं नहीं मानता हूं। महिला देवी का स्वरूप होती है। खूब कपड़े पहने। कम कपड़े वाली अच्छी नहीं लगती है। कई बार लड़कियां आती हैं सेल्फी लेने के लिए। मैं बोल देता हूं, बेटा अच्छे कपड़े पहना करो। फोटो फिर लेना।

जब शूर्पणखा से की थी तुलना
बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय ने हनुमान जयंती के दौरान जैन समाज के एक कार्यक्रम में भी इसी तरह का बयान दिया था। तब उन्होंने कहा था, “महिलाओं को हम देवियां कहते हैं। मगर, उनमें देवी का स्वरूप नहीं दिखता, बल्कि शूर्पणखा जैसी दिखती हैं। मैं हनुमान जयंती पर झूठ नहीं बोलता हूं। भगवान ने लड़कियों को कितना सुंदर शरीर दिया है, जरा अच्छे कपड़े पहनो यार।”

हिंदू संस्कृति और ‘नाइट कल्चर’ पर मंत्री का रुख
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपनी गहरी हिंदू सांस्कृतिक आस्थाओं के लिए जाने जाते हैं। वे अक्सर नाइट कल्चर, ड्रग्स और नशे के खिलाफ मुखर रहे हैं। इंदौर में बार और पब के बाहर से अक्सर सामने आने वाले विवादित फोटो और वीडियो पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई थी। उनके लगातार विरोध के बाद ही इंदौर में ‘नाइट कल्चर’ पर रोक लग पाई थी।

Share:

  • मुजम्मिल इब्राहिम का खुलासा-रणबीर नहीं डिजर्व करते थे बेस्ट डेब्यूटेंट अवार्ड

    Fri Jun 6 , 2025
    मुंबई। साल 2007 में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। सांवरिया रिलीज होने के बाद हर जगह रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की ही चर्चा थी। उसी साल दो और एक्टर्स ने भी अपना डेब्यू किया था। इन एक्टर्स में मुजम्मिल इब्राहिम और नील नितिन मुकेश का नाम शामिल था। अब मुजम्मिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved