img-fluid

यूनियन कार्बाइड पर कैलाश विजयवर्गीय के भी बदले सुर

January 27, 2025

धार। धार ज़िले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने पत्रकारों (Journalists) से चर्चा के दौरान ने कहा कि यूनियन कार्बाइड (Union Carbide) के कचरे (Waste) को लेकर क्षेत्र में लगातार जनसंवाद जारी है। साथ ही जनमानस की इस संबंध में भ्रांतियों को दूर करने के लिए एक वीडियो भी जारी किया गया है। जिसमें कचरे को लेकर जो पूर्व की मीटिंग में प्रश्न मेरे सामने आए थे,उसके सारे जवाब मौजूद है। कचरे को पूर्ण रूप से वैज्ञानिक पद्धति से जलाने का कार्य किया जाएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

माननीय न्यायालय द्वारा भी इस कचरे को जलाने की पूरी प्रक्रिया को ऑब्जर्व किया गया है और उसके बाद ही निर्देश दिए गए है। इसलिए पहले थोड़ा कचरा जलाया गया और उससे निकलने वाली गैस सहित अन्य चीजों को देखा गया कि उसमें कुछ हानिकारक पदार्थ हैं या नहीं। इसके अलावा अन्य चीजों के निष्पादन की व्यवस्था इस कचरे जलाने वाले संयंत्र में रखे गए हैं । उन्होंने कहा कि धार जिले की जनता से कहना चाहता हूँ कि जारी इस वीडियो को अवश्य देखें, समझें और इसके बाद भी अगर कोई प्रश्न उठता है तो उसके लिए भी जनसंवाद आयोजित हो सकता है। धार कलेक्टर सहित मैं और अन्य अधिकारी साथ में बैठकर इसका समाधान करेंगे। कचरा 40 साल से है।


इसलिए इसमें जितनी भी विषैली चीजें होती है वो सारी नष्ट हो जाती है। यह सारी वैज्ञानिक तथ्य है। आपको जो भी बताया जाएगा वो सब वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर बताया जाएगा। उच्च न्यायालय ने भी वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर शासन को निर्देश दिए हैं । इस वीडियो को आप भी देखे, औरों को भी दिखाए और समझाएं। क्योंकि कई लोग गलतफ़हमिया फैला रहे हैं । जारी वीडियो को हमने इंदौर में भी प्रसारित किया है। लोग देख रहे हैं। हम जनकल्याणकारी सरकार हैं । जनता के हित वाली सरकार है। हम ऐसा भी कार्य नहीं करेंगे जिससे जनता अहित हो और इसके लिए हम प्रतिबद्ध है। इसके लिए केंद्र सरकार के भी अधिकारी है, वह लोग भी इसकीमॉनिटरिंग कर रहे है। एक एक चीज की जानकारी भारत सरकार के पास भी जाएगी,उच्च न्यायालय के पास भी जाएगी। इसलिए जो एक भ्रम और डर जनता में फैला है। उसे दूर करना बहुत जरूरी हैं। आप सभी इसमें महती भूमिका अदा के सकते हैं।

Share:

  • केजरीवाल खुद पर कराएंगे हमला, दोबारा CM बनने का सपना देख रहीं आतिशी: BJP

    Mon Jan 27 , 2025
    नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अमृतसर में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले में सियासत भी शुरू हो चुकी है. तमाम राजनीतिक दल AAP पर हमलावर हैं. बीजेपी की तरफ से आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. संबित पात्रा ने कहा कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved