
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) इस बीच दुर्गा पूजा (Durga Pooja) के वीडियो को लेकर चर्चा में खूब आईं. उनके हर लुक की लोगों ने तारीफ भी की. इस बीच एक्ट्रेस का अपनी बहन संग झगड़ा सरेआम वायरल हो गया. तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) और काजोल (Kajol) एक-दूसरे के साथ बहस करती नजर आईं और उन्हें चुप करवाने के लिए उनकी मां को बीच में आना पड़ा.
दुर्गा पूजा (Durga Pooja) का त्योहार (Festival) काजोल (Kajol) बड़े धूमधाम से मनाती हैं. इस बार भी उनकी फैमिली के फोटोज और वीडियोज खूब वायरल हुए. अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें तनीषा और काजोल बहस करती नजर आ रही हैं. काजोल-तनीषा (Kajol-Tanishaa) को ‘शट-अप’ बोलती हैं. इस बीच तनीषा(Tanishaa) कुछ बोलने चलती हैं जिस पर उनकी मां उनको चुप करवा देती हैं.
Kajol and her sister Tanisha arguing in public like any other siblings lol
by inBollyBlindsNGossip
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved