
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) इन दिनों में हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी (Ramoji Film City) को लेकर दिए अपने बयान की वजह से विवादों में आ गई हैं. फिल्म मां (Maa) के प्रमोशन (Promotion) के दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने शूटिंग का अनुभव बतात हुए रामोजी फिल्म सिटी में भूतिया (Haunting) जगह बता दिया था. इसके बाद काजोल की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना होने लगी. बढ़ते विवाद के बीच अब एक्ट्रेस ने अब अपने बयान को स्पष्ट करते हुए सफाई दी है.
काजोल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मैं अपनी फिल्म मां के प्रमोशन के संदर्भ में रामोजी फिल्म सिटी के बारे में अपनी पहले की टिप्पणी को स्पष्ट करना चाहती हूं. मैंने रामोजी फिल्म सिटी में कई प्रोजेक्ट्स शूट किए हैं और सालों में कई बार वहां रुकी भी हूं. मैंने हमेशा वहां फिल्ममेकिंग के लिए एक बहुत ही पेशेवर माहौल पाया है और मैंने वहां कई टूरिस्ट को आनंद लेते हुए देखा है. यह एक शानदार जगह है. परिवारों और बच्चों के लिए पूरी तरह सुरक्षित भी है.’
यह सब तब शुरू हुआ जब एक इंटरव्यू में काजोल से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी निगेटिव एनर्जी महसूस की है. इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने यह कई बार महसूस किया है. इसे निगेटिव एनर्जी या वाइब्स कहिए, लेकिन कभी-कभी जब आप किसी जगह जाते हैं, तो आपको ऐसा लगता है कि कुछ ठीक नहीं है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने ऐसी कई जगहों पर शूटिंग की है, जहां मैं पूरी रात सो नहीं पाई. मुझे ऐसा लगा कि अच्छा होगा अगर मैं यहां से चली जाऊं. ऐसी कई जगहें हैं. इसका एक प्रमुख उदाहरण है हैदराबाद का रामोजी स्टूडियोज, जिसे दुनिया के सबसे भूतिया स्थानों में से एक माना जाता है. हालांकि, मैं इतनी खुशकिस्मत हूं कि मैंने वहां कभी कोई भूत नहीं देखा.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved