बिजनौर। पहाड़ी इलाकों में हुई मूसलाधार वर्षा से कालागढ़ डैम का जलस्तर बढ़ गया। इससे रामगंगा नदी किनारे बसे करीब एक दर्जन गांवों में रेड अलर्ट घोषित कर गांवो को खाली करने की हिदायत दी गई है।
कालागढ़ डैम से निकलने वाली रामगंगा नदी का जल स्तर एक बार फिर बढ़ने से आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों के चेहरों पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती है। वहीं दूसरी और डैम अधिकारियों ने रामगंगा नदी किनारे बसे करीब एक दर्जन गांवों में रेड अलर्ट जारी करते हुए गांवों को खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के आदेश जारी किये गए हैं। गांव मदपुरी ग्राम प्रधान हरदत्त सिंह ने बताया कि अधिकारियों ने बताया कि इस बार पहाड़ों पर अधिक वर्षा होने से कालागढ़ डैम का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। जिस कारण रामगंगा नदी किनारे बसें लड्डूवाला, नवाबपुर, चकफेरी, बेरीखड्डा आदि गांवों में मुनादी कर लोगों को चेतावनी दे दी गई है। जिस कारण लोगों को अपने घरों को छोड़ने की चिंता सता रही है। बताया जाता है कि प्रत्येक वर्ष वर्षाकाल में रामगंगा का जलस्तर बढ़ने से गहराई में बसे गांव में बाढ़ का खतरा बना रहता है। इसी कारण इन लोगों के सामने हर समय घर बचाने की कोशिश जारी रहती है। बताया जा रहा है कि वर्ष 2010 में इलाकों में हुई मूसलाधार वर्षा व कालागढ़ डैम से पानी अधिक छोड़े जाने से हालात बेहद खराब हो गए थे। जिसकी भरपाई ग्रामीण अभी तक नहीं कर पाए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved