img-fluid

महुआ मोइत्रा पर कल्याण बनर्जी का तीखा हमला, बोले- वो बहुत निचले स्तर की, उन पर बात करना समय की बर्बादी

August 10, 2025

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) और महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के बीच जुबानी जंग फिलहाल थमती हुई नजर नहीं आ रही है. कल्याण बनर्जी ने पार्टी नेता महुआ मोइत्रा पर एक बार फिर तल्ख टिप्पणी (scathing attack) की है.

उन्होंने कहा कि “वह महिला मेरे विषय का हिस्सा ही नहीं हैं और वह “बहुत निचले स्तर की” हैं. बनर्जी ने यहां तक कहा कि उनके बारे में बात करना समय और ऊर्जा की बर्बादी है. उन्होंने आगे बताया कि एक समय वह महुआ मोइत्रा की वजह से बहुत नाराज़ हुए थे और उन्होंने “दीदी (ममता बनर्जी)” से भी कुछ बातें कही थीं. हालांकि, अब उन्हें उस बात का पछतावा है.वह समय और ऊर्जा की बर्बादी थी.


बनर्जी ने बताया कि एक जूनियर वकील के मैसेज ने इस मामले पर उनकी सोच बदल दी. उन्होंने कहा, “अब मुझे लगता है कि मैंने अपना समय और ऊर्जा बर्बाद की. वह मेरे ध्यान देने लायक नहीं है. मैंने उस पर ध्यान देकर गलती की.अब मुझे यह समझ आ गया है. कल्याण बनर्जी के इस बयान से TMC के भीतर की अंदरूनी कलह और भी खुलकर सामने आ गई है. लोकसभा में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के साथ कल्याण बनर्जी का पुराना झगड़ा रहा है और दोनों नेताओं ने कई मौकों पर एक-दूसरे की खुलकर आलोचना की है.

यहां से हुई जुबानी जंग की शुरुआत
हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू के बाद महुआ मोइत्रा और कल्याण बनर्जी के बीच तीखी जुबानी जंग छिड़ गई. महुआ मोइत्रा ने अपने इंटरव्यू में कल्याण बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘आप सुअर से कुश्ती नहीं लड़ सकते, क्योंकि सुअर को कीचड़ पसंद है और आप गंदे हो जाते हैं.’ उन्होंने आगे कहा कि भारत में ‘घोर स्त्री-विरोधी, यौन रूप से कुंठित, भ्रष्ट मर्द’ हैं और संसद में हर पार्टी में ऐसे लोग मौजूद हैं.

इस बयान के बाद कल्याण बनर्जी ने पलटवार करते हुए कहा, ‘मैंने हाल ही में एक पॉडकास्ट में महुआ मोइत्रा द्वारा की गई व्यक्तिगत टिप्पणियों पर ध्यान दिया है. उनके शब्दों का चयन, जिसमें एक साथी सांसद की तुलना ‘सुअर’ से करने जैसी भाषा का इस्तेमाल शामिल है, न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि यह सभ्य संवाद के बुनियादी नियमों के प्रति गहरी उपेक्षा भी दिखाता है.’

Share:

  • SC के जज पारदीवाला फिर सुर्खियों में,,, विवादों से रहा है उनका पुराना नाता

    Sun Aug 10 , 2025
    दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के जस्टिस जमशेद बुर्जोर पारदीवाला (Justice Jamshed Burjor Pardiwala) फिर एकबार सुर्खियों में हैं। वह इससे पहले भी कई मौके पर अपने फैसले या ऑर्डर को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। फरवरी 2011 में गुजरात हाईकोर्ट (Gujarat High Court) के जज बने पारदीवाला को मई 2022 में सीधे सुप्रीम कोर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved