
बुलंदशहर । पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत कल्याण सिंह (Kalyan Singh) का सोमवार दोपहर गंगा नदी के किनारे (Banks of the Ganges) नरोरा घाट पर पूरे राजकीय सम्मान से (With state honors) अंतिम संस्कार (Funeral) किया गया।
अंतिम यात्रा के दौरान दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने वालों में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती शामिल रहीं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को लखनऊ से लाए जाने के बाद से भाजपा के दिग्गज नेता के पार्थिव शरीर और उनके परिजनों के साथ थे। इस मौके पर हजारों समर्थकों और फॉओअर्स के अलावा यूपी के कई मंत्री भी मौजूद थे।
अंतिम संस्कार दिवंगत नेता के बेटे और सांसद राजवीर सिंह ने किया, जिनके साथ उनके बेटे और राज्य सरकार में मंत्री संदीप सिंह भी मौजूद रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved