img-fluid

एक दिन के लिए रेलवे चलाएगा कामाख्या एक्सप्रेस

May 06, 2021

यात्रियों का लोड कम करने के लिए 14 मई को महू से इंदौर होकर चलेगी ट्रेन
इंदौर।  रेलवे यात्रियों (Railway passengers) का लोड कम करने के लिए इंदौर (indore) से गुवाहाटी (guwahati) के बीच 1 दिन के लिए कामाख्या एक्सप्रेस (kamakhya express) संचालित करने जा रहा है। यह ट्रेन (train) इंदौर से 14 मई को रवाना होगी और कल से इसके लिए आरक्षण भी शुरू हो जाएंगे। ट्रेन में केवल कंफर्म आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी।
यात्रियों की कमी के कारण रेलवे ने अभी कई ट्रेनों को बंद कर दिया है, लेकिन उत्तरप्रदेश और बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों को चलाया जा रहा है। फिलहाल इंदौर-हावड़ा और इंदौर-पटना स्पेशल ट्रेन इस रूट पर चलाई जा रही है, लेकिन रेलवे एक दिन के लिए इंदौर से गुवाहाटी के बीच कामाख्या एक्सप्रेस का संचालन कर रहा है। रेलवे ने फिलहाल एक ही फेरे की बढ़ोत्तरी की है। महू से 14 मई को यह ट्रेन दोपहर 12.45 बजे रवाना होगी और रविवार की दोपहर 3 बजे गुवाहाटी पहुंच जाएगी वहीं वापसी में यह ट्रेन 17 मई की सुबह 5.15 बजे रवाना होगी और बुधवार को सुबह 5.30 बजे इंदौर आ जाएगी। महू से जाने वाली ट्रेन के लिए कल से बुकिंग शुरू होगी। यह ट्रेन इंदौर से देवास, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, बीना, झांसी, उरई, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणासी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना, बरौनी, खगडिय़ा, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, अलीपुर दुआर जंक्शन, न्यू बोंगईगांव होते हुए कामाख्या स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी 3 के साथ-साथ स्लीपर और जनरल कोच रहेेंगे, जिसमें आरक्षण करवाकर ही यात्रा करना होगी।

Share:

  • छत्तीसगढ़ : होम्योपैथिक दवा से एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत! 5 की हालत गंभीर

    Thu May 6 , 2021
    बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। सीएमओ का कहना है कि मौत की वजह होम्योपैथिक दवा भी हो सकती है, क्योंकि उसमें अल्कोहल होता है। फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग की टीम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved