
डेस्क। हाल ही में एक कार्यक्रम में अभिनेता कमल हासन (Kamal Haasan) ने सनातन धर्म (Sanatan Dharma) पर टिप्पणी की थी, जिसे लेकर वो मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। टीवी एक्टर रविचंद्रन (TV Actor Ravichandran) ने बहिष्कार की मांग करते हुए कमल हासन को जान से मारने की धमकी दी है। इस बयान के आते ही मनोरंजन जगत से लेकर राजनीति क्षेत्र तक में हलचल मच गई है।
कई टेलीविजन शोज में काम कर चुके अभिनेता रविचंद्रन ने यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कमल हासन को एक नासमझ राजनेता कहा है। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि सनातन धर्म के खिलाफ अभिनेता की टिप्पणी के लिए वह उनका गला काट देंगे। इस बात से कमल हासन और उनके प्रशंसकों में चिंता की लहर दौड़ गई है।
हाल ही में अभिनेता सूर्या के एनजीओ के 15 साल पूरे होने के समारोह में कमल हासन शामिल हुए थे। इसमें उन्होंने NEET परीक्षा की आलोचना की थी और कहा था कि 2017 के बाद से इसने कई एमबीबीएस उम्मीदवारों के सपनों को कुचल दिया है । उन्होंने आगे कहा, ‘शिक्षा ही एकमात्र हथियार है जो तानाशाही और सनातन धर्म की बेड़ियों को तोड़ सकती है। कोई और चीज अपने हाथ में मत उठाओ, क्योंकि शिक्षा बहुत बड़ी चीज है।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved