
नई दिल्ली । पंजाब(Punjab) के लुधियाना(Ludhiana) की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Social Media Influencers)कंचन उर्फ कमल कौर भाभी(Kamal Kaur Bhabhi) की बठिंडा(Bathinda) में हत्या के मामले नया मोड़ आ गया है। हत्या से पहले दुष्कर्म की आशंका को देखते हुए पुलिस ने सैंपल खरड़ और फरीदकोट की मेडिकल लैब में जांच के लिए भेजे हैं। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, ताकि हत्या से पहले किसी अपराध को अंजाम देने का पूरा खुलासा हो सके। वहीं, इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड अमृतपाल सिंह मेहरों का इंस्टाग्राम अकाउंट बैन कर दिया गया है।
मास्टरमाइंड अमृतपाल सिंह मेहरों अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। अमृतपाल सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर हत्या की जिम्मेदारी ले रहा है और दूसरे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों को धमका रहा है। पुलिस ने अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए 7 विशेष टीमें गठित की हैं। इन टीमों में कैंट थाना पुलिस, सी.आई.ए. वन, सी.आई.ए. टू, टेक्निकल सेल और साइबर सेल शामिल हैं, जो उसकी हरकतों पर कड़ी नजर रख रही हैं और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही हैं। एस.एस.पी. अमनीत कौंडल ने कहा कि मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों में खौफ
निहंग अमृतपाल सिंह मेहरों ने कल अमृतसर की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर दीपिका लूथरा को धमकी दी थी। एक वीडियो जारी कर उसने कहा कि वह पहले भी उसके अश्लील कंटेंट को लेकर उसे समझा चुका है। यहां तक कि दीपिका उससे माफी भी मांग चुकी है। इसके बावजूद वह फिर से अश्लील वीडियो डाल रही है। दीपिका को चेतावनी देते हुए अमृतपाल ने कहा है कि अगर वह अब भी नहीं सुधरी तो उसे भी नहीं बख्शा जाएगा। वीडियो में अमृतपाल ने कहा कि पार्किंग सिर्फ बठिंडा में ही नहीं होती और यह भी जरूरी नहीं कि हर बार लाश मिले। इस धमकी के बाद से अमृतसर की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर दीपिका लूथरा ने जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है। वहीं, इस वारदात के बाद पंजाब के अन्य कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी खौफ में हैं और उन्होंने कंटेंट डालना बंद कर दिया है।
अश्लील कंटेंट डालने के कारण की थी हत्या
लुधियाना की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी की हत्या की साजिश निहंग अमृतपाल मेहरों ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर रची थी। हत्या के मामले में बठिंडा पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान मोगा के जसप्रीत सिंह मेहरू और तरनतारन के निमनरजीत सिंह के रूप में हुई है। हत्याकांड के मास्टरमाइंड अमृतपाल की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। अमृतपाल ने 9 जून को फोन करके कंचन को बठिंडा बुलाया। जसप्रीत और निमरनजीत कंचन कौर को बठिंडा ले आए। वे कार ठीक करवाने के बहाने उसे भुच्चो मंडी के एक गैराज में ले गए। वहां गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी और शव को उसकी गाड़ी में डालकर कर कार आदेश यूनिवर्सिटी की पार्किंग में पार्क कर दी। आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कंचन अपना नाम कमल कौर रखकर अश्लील कन्टेंट डाल रही थी और युवाओं को खराब कर रही थी। उसे पहले भी समझाया था लेकिन वह नहीं मानी इसलिए उसे मार डाला।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved