img-fluid

कमलनाथ ने अहमदाबाद के स्टेडियम का नाम बदलने को बताया लौहपुरुष का अपमान

February 24, 2021

भोपाल । अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा। इस स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को इस स्टेडियम का उद्घाटन किया। इस स्टेडियम का नाम बदलने पर मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने अहमदाबाद के “सरदार बल्लभ भाई पटेल स्टेडियम ” का नाम “नरेंद्र मोदी स्टेडिय़म” रखने को लौहपुरुष का अपमान बताया है।



प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट के माध्यम से नाम लिये बगैर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने कहा है कि करते हुए कहा कि जो लोग बड़े काम करते हैं, दुनिया उन्हें याद करके उनके नाम पर खुद धरोहरों का नामकरण करती है, लेकिन जो लोग सिर्फ जुमले उछालते हैं, वह अपने जीते जी अपने नाम पर धरोहरों का नामकरण करने में लगे रहते हैं? अहमदाबाद के “सरदार बल्लभ भाई पटेल स्टेडियम ” का नाम अब “नरेंद्र मोदी स्टेडिय़म” होगा? यह तो लौहपुरुष का अपमान है। एजेंसी

Share:

  • कला और हुनर के अदभुत संगम से कला प्रेमियों और पर्यटकों का सीधा संवाद

    Wed Feb 24 , 2021
    भोपाल ! खजुराहो नृत्य समारोह के दौरान कला और हुनर के अदभुत संगम से कला प्रेमियों और पर्यटकों का साक्षात्कार और सीधा संवाद स्थापित हो रहा है। ‘हुनर’ और ‘आर्ट मार्ट’ के माध्यम से पर्यटकों का मध्यप्रदेश के विभिन्न अंचलों में प्रचलित शिल्प और कलाओं से भी परिचय कराया जा रहा है। जहाँ हुनर देशज कला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved