
भोपाल। मप्र कांग्रेस में चल रही उठा पटक के बीच प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने आज अचानक पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण यादव को फोन कर उन्हें साधने का प्रयास किया। कमलनाथ उन्हें हेलिकाप्टर में बिठाकर सलकनपुर देवी दर्शन के लिए भी ले गए हैं। आज शाम को इन दोनों नेताओं के बीच गोपनीय बैठक भी होने की संभावना है।
कमलनाथ पूर्व कैबिनेट की बैठक कल
कमलनाथ ने अपने पूर्व कैबिनेट सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक कल सोमवार को अपने निवास पर बुलाई है। बैठक में कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे सदस्यों के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरूण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को आमंत्रित किया है। इस बैठक में अगले विधानसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा होगी। बैठक शाम 7 बजे शुरू होगी और रात्रिभोज के साथ समाप्त होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved