img-fluid

कमलनाथ ने साफ किया किसे मिलेगा टिकट

September 09, 2022

भोपाल: 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए भले ही अभी डेढ़ साल का वक्त है, लेकिन टिकट दावेदार (ticket claimant) अब धीरे-धीरे सक्रिए होने लगे हैं. वहीं अनुसूचित जाति विभाग के कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण पर बड़ा बयान दिया है. प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा तेज है कि कांग्रेस अभी से टिकट वितरण के लिए सर्वे करवा रही है. जब यह सवाल कमलनाथ (Kamal Nath) ने किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि ”अभी कोई सर्वे नहीं हुआ है. क्योंकि चुनाव के एक साल पहले से कोई सर्वे नहीं होता है. अभी फिलहाल किसी भी तरह का कोई भी सर्वे नहीं हुआ है.”

वहीं टिकट वितरण की प्रक्रिया को लेकर कमलनाथ ने कहा कि ”विधानसभा चुनाव में जातीय समीकरण और सर्वे के आधार पर ही टिकट दिया जाएगा. जिसमें जनता का सर्वे सबसे ज्यादा जरूरी होगा. जो भी जनता की पसंद होगा उसे ही जातीय समीकरण के आधार पर टिकट दिया जाएगा.” बता दें कि भले ही अभी चुनाव में लंबा समय है. लेकिन नेता अभी से दावेदारी में जुट गए हैं. कई सीटों पर टिकट के दावेदारों ने लॉबिंग शुरू कर दी है. ऐसे में टिकट वितरण पर कमलनाथ का यह बयान अहम माना जा रहा है.


अनुसूचित जाति विभाग के सम्मेलन में पहुंचे कमलनाथ ने इस दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि एमपी में भ्रष्टाचार का सिस्टम बनाया गया है. यह अगला साल यानि अगले 12 महीने घोटालों का साल रहेगा. 18 साल के घोटालों का सिस्टम का खुलासा हो रहा है. पोषण आहार का मामला विधानसभा में उठाया जाएगा.”

वहीं जबलपुर में यूरिया के मामले में हुई गड़बड़ी पर कमलनाथ ने कहा कि ”यूरिया को लेकर FIR सिर्फ एक फॉर्मेलिटी है. भ्रष्टाचार को दबाने और छिपाने का काम किया जा रहा है. कमलनाथ ने कहा हम आरोप पत्र और वचन पत्र दोनों तैयार कर रहे हैं. दोनों को चुनाव के आखिरी 6 महीने में प्रकाशित किया जाएगा.

Share:

  • प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी नहीं हो सकती, उमा भारती ने क्यों कही ये बात

    Fri Sep 9 , 2022
    भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी (prohibition) नहीं हो सकती। लेकिन मैं व्यक्तिगत रूप से शराबबंदी के पक्ष में हूं। उमा भारती ने कहा कि सरकार की कमाई (government revenue) का जरिया कभी शराब नहीं होना चाहिए। यह घातक है। सरकार को राजस्व […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved