
इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के नेता अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने बीजेपी (BJP) की बड़ी जीत का दावा किया है. साथ ही उन्होंने पीसीसी चीफ कमलनाथ और दिग्विजय सिंह (Kamal Nath and Digvijay Singh) पर निशाना साधा है.
‘विदेशों में नजर आएंगे कमलनाथ-दिग्विजय’
कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया, “बीजेपी भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापस आ रही है. हम जो वादे करते हैं उनको पूरा करते हैं हम कांग्रेस की तरह झूठे वादे नहीं करते. बीजेपी को 160 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.” इसके अलावा इंदौर 1 से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने दावा किया, “चुनावों के बाद कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का कहीं अता पता नहीं चलेगा यह फिर विदेशों में ही नज़र आएंगे.”
संजय शुक्ला ने जीत का किया दावा
नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने कैलाश विजयवर्गीय पर गंभीर आरोप लगाए. साथ ही अपनी जीत का दावा किया. शुक्ला ने कहा, ” कैलाश विजयवर्गीय बड़े नेता हैं लेकिन उनका घमंड चूर होने वाला है. मैं इंदौर- 1 का बेटा हूं. मेरे सामने भले ही राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं लेकिन मैं यहां से जरूर चुनाव जीतूंगा.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved