img-fluid

धीरेंद्र शास्त्री की कथा के आयोजन के लिए कमलनाथ ने किराए पर ली 25 एकड़ जमीन

July 23, 2023

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने छिंदवाड़ा (Chhindwara) में 12 किसानों से उनकी 25 एकड़ जमीन पर किराए पर ली है. दो महीने के लिए ली गई जमीन का बकायादा 18 हजार रुपए प्रति एकड़ के मान से किराया भी एडवांस में ही दिया जा चुका है. इस 25 एकड़ जमीन पर पीसीसी कमलनाथ (PCC Kamal Nath) व उनके सांसद पुत्र नकुल नाथ बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) की कथा कराने जा रहे हैं.

बता दें छिंदवाड़ा के सिमरिया मंदिर के पीछे 5 से 7 अगस्त तक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की श्री राम कथा का आयोजन किया गया है. कथा से पहले 4 अगस्त को कलश यात्रा भी निकाली जाएगी. आयोजन को लेकर मारुति नंदन सेवा समिति के संयोजक आनंद बख्शी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ द्वारा तैयारियां की जा रही है. कथा का आयोजन क्षेत्र के 12 किसानों की जमीन पर होने जा रहा है. खास बात यह है कि इन किसानों को पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के दर्शन का आश्वासन भी दिया गया है.


कथा स्थल पर ढाई लाख वर्ग फीट में तीन बड़े-बड़े डोम बनाए जा रहे हैं, इसके साथ ही 30 से अधिक एलईडी लगाई जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को एलईडी के माध्यम से पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के आसानी से दर्शन हो सके. बता दें इस आयोजन में डेढ़ लाख श्रद्धालुओं के बैठने के हिसाब से व्यवस्था की जा रही है. आयोजन के पहले दिन 4 अगस्त को श्री हनुमान मंदिर सिमरिया से दोपहर 3 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी. जबकि 5 अगस्त को शाम 4 बजे से 7 बजे तक राम कथा का आयोजन होगा. यह कथा 7 अगस्त तक चलेगी. 7 अगस्त को शाम 4 बजे से 7 बजे तक कथा के बाद प्रसाद वितरण के साथ ही आयोजन का समापन होगा.

बता दें श्री रामकथा के आयोजन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सांसद नकुल नाथ का पूरा परिवार इस कथा में हर समय मौजूद रहेगा. आयोजन में प्रदेश से भी कई नेताओं के पहुंचने का अनुमान है. आयोजन को लेकर छिंदवाड़ा में जमकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है. कथा की सफलता के लिए 20 अलग-अलग समितियां बनाई गई हैं. वहीं पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की टीम को रुकने के लिए शहनाई लॉन में व्यवस्था की गई है. बता दें पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की टीम में 100 से अधिक लोग होते हैं.

Share:

  • उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के झटके, इतनी मापी गई तीव्रता

    Sun Jul 23 , 2023
    पिथौरागढ़। उत्तराखंड (Uttarakhand) के पिथौरागढ़ (Pithoragarh) में रविवार को भूकंप के झटके (Tremors of earthquake) महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार, भूकंप शाम 6 बजकर 34 मिनट पर आया, जिसका केंद्र जमीन से पांच किलोमीटर नीचे (five kilometers below ground) पिथौरागढ़ में ही था। भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई है।
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved