img-fluid

कमलनाथ ने कहा, हमने वोट से सरकार बनाई थी, भाजपा ने नोट से

September 12, 2020

आगरमालवा। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को आगरमालवा जिले के बड़ौद में आगर विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने वोट से सरकार बनाई थी वही भाजपा ने नोट से सरकार बनाई है ये जो उपचुनाव है, ये प्रदेश के भविष्य का चुनाव है।
उन्होंने कहा कि मैने किसानों का कर्ज माफ किया, नौजवानों के लिये रोजगार के अवसर के लिए कार्य किया, माफिया के खिलाफ मोर्चा खोला, शुद्ध के लिये युद्ध अभियान चलाया, गौशालाएं बनाई हमे सिर्फ 11-12 माह मिले फिर भी हमने भाजपा के 15 साल से अच्छा काम करने का प्रयास किया है। भाजपा घोषणा और झूठ की राजनीति करती है। हमने कभी ऐसी राजनीति नहीं की है। इसके पूर्व कमलनाथ ने आगरमालवा जिले की इसके पूर्व श्रीनाथ ने जिले के नलखेड़ा पहुचंकर विश्वप्रसिद्ध पीताम्बरा सिद्धपीठ माँबगलामुखी के दर्शन कर पूजा अर्चना की।
इस मौके पर श्रीनाथ के साथ पूर्व मंत्रीगण सज्जनसिंह वर्मा, जयवर्द्धनसिंह भी थे। गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में आगर विधानसभा क्षैत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनोहर उंटवाल विजय हुए थे। बीमारी के चलते श्री उंटवाल की विगत दिनों मृत्यु हो गई थी।

Share:

  • राजस्‍थान में फि‍र खींचतान, पायलट ने गहलोत को लिखा पत्र, याद दिलाया घोषणा-पत्र, कहा- नाखुश है गुर्जर समाज

    Sat Sep 12 , 2020
    जयपुर। राजस्थान कांग्रेस में एकबार फि‍र खींचतान सामने आती नजर आ रही है। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर विधानसभा चुनाव में जारी किए गए घोषणा पत्र को याद दिलाया है। पत्र में पायलट ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा निकाली गई भर्तियों में अति पिछड़ा वर्ग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved