
उज्जैन। पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने कहा है कि इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में कमलनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे और लोकसभा चुनाव में 2024 में राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री होंगे।
कल पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री गुड्डू ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि मध्य प्रदेश और देश में सत्ता परिवर्तन होगा और इसके लिए कांग्रेस का कार्यकर्ता होने के नाते मैं अपने साथियों के साथ मजबूती से काम करूँगा। आपने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि मुझे कोई टिकट नहीं चाहिए लेकिन पार्टी को जिताने के लिए एक कार्यकर्ता के रूप में मैं अपनी जिम्मेदारी निभा रहा हूँ। आपने कहा कि 19 जून को महिदपुर में विशाल जनसभा होगी। कांग्रेस के चुनाव प्रचार का श्रीगणेश हो चुका है..आपने कहा कि इंदौर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने खूब हंगामा किया और चक्काजाम किया तथा जब पुलिस ने कार्रवाई की तो मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों को ही दंडित कर दिया, इससे गलत संदेश गया है और कानून व्यवस्था सबसे ऊपर होना चाहिए। श्री गुड्डू ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार के कई कीर्तिमान बनाए हैं तथा महाकाल लोक में जो मूर्तियाँ टूटी है वह चुनावी मुद्दा बनेगा। इसके साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में उत्साह व्याप्त है। श्री गुड्डू ने विभिन्न प्रश्नों के उत्तर देते हुए कहा कि उज्जैन में जो विकास के कार्य हुए हैं और महाकाल लोक में जो विस्तार हुआ है उसकी आधार शिला तथा विजन कांग्रेस की कमलनाथ सरकार का था लेकिन बाद में भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार कर बदनामी की है। आपने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो सभी भ्रष्ट कार्यों की जाँच कराई जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved