img-fluid

ट्रंप से हार बर्दाश्त नहीं कर पाईं थीं कमला हैरिस, किताब में किए कई चौंकाने वाले खुलासे

September 19, 2025

वॉशिंगटन। इन दिनों कमला हैरिस (Kamala Harris) की लिखी किताब (Book Written) की खूब चर्चा है, जिसमें राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) के प्रचार के दौरान और कमला हैरिस के निजी जीवन (Personal Life) को लेकर कई अहम खुलासे किए गए हैं। कमला हैरिस ने अपनी किताब ‘107 डेज’ में बताया है कि जब राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें ट्रंप (Trump) के सामने अपनी हार (Loss) के बारे में पता चला तो उन्हें इस पर यकीन नहीं हुआ और लगा कि जैसे सब कुछ खत्म हो गया। कमला हैरिस ने किताब में लिखा है, ‘मैं मुश्किल से सांस ले पा रही थी’। हैरिस ने लिखा ‘मैं मन ही मन पूछती रही, हे भगवान, हे भगवान, हमारे देश का क्या होगा?’

जो बाइडन के राष्ट्रपति चुनाव की रेस से हटने के बाद कमला हैरिस ने कमान संभाली और इसी मुद्दे पर यह किताब लिखी गई है। कमला हैरिस ने बताया कि ‘उन्हें जो बाइडन की क्षमता पर कोई शक नहीं था, लेकिन 81 साल की उम्र में बाइडन थक गए थे। बाइडन के बोलने में लड़खड़ाहट से यह पता चलता था। जब ट्रंप और बाइडन के बीच बहस हुई और उस बहस में बाइडन जिस तरह से थके हुए लग रहे थे, मैं तभी समझ गई थी कि बाइडन ठीक नहीं थे।’


कमला हैरिस ने बाइडन के साथ अपनी साझेदारी के बारे में अच्छी बातें लिखीं, लेकिन ऐसे भी पल आए, जब दोनों के बीच चीजें सही नहीं हुईं। जब बाइडन को राष्ट्रपति पद की रेस से हटाने की बात चल रही थी तो कमला हैरिस ने बताया कि उस वक्त जो बाइडन की पत्नी ने उनसे पूछा था कि क्या वे हमारे साथ हैं? कमला हैरिस ने कहा कि वे शायद पूछना चाहती थीं कि क्या हम वफादार हैं?

कमला हैरिस ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जब वे ‘द व्यू टॉक’ शो में शामिल हुईं थी तो वह उनकी गलती थी। कमला हैरिस ने कहा कि इंटरव्यू के दौरान मेजबान ने उनसे सवाल किया कि पिछले चार वर्षों में उन्होंने बाइडन से अलग क्या करतीं तो हैरिस निशब्द हो गईं और उन्हें कोई जवाब नहीं सूझा। हैरिस ने लिखा कि ‘वह पल था, जिससे हमें लगा कि हमने ट्रंप के चुनाव अभियान टीम को हमें घेरने का मौका दे दिया है।’ हैरिस ने लिखा कि ‘उस इंटरव्यू में मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि मैंने हथगोले का पिन खींच लिया था।’ कमला हैरिस ने ये भी दावा किया कि जो बाइडन से जुड़ाव के चलते उन्हें नुकसान उठाना पड़ा क्योंकि लोग उस वक्त जो बाइडन से नफरत करते थे।

Share:

  • राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रौदा का विवादित बयान, बांग्लादेश के प्रति भी जाहिर कर दिया प्रेम

    Fri Sep 19 , 2025
    नई दिल्ली: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (Congress) के प्रमुख और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के करीबी सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने एक विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) की जमकर तारीफ की है. पित्रोदा ने इसके साथ बांग्लादेश (Bangladesh) और नेपाल का नाम भी जोड़ लिया. उन्होंने कहा पाकिस्तान और बांग्लादेश घर जैसे लगते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved