img-fluid

कमला हैरिस ने ट्रंप पर साधा निशाना, फिर से चुनाव लड़ने का इशारा, वाइट हाउस ने दिया जवाब

October 26, 2025

नई दिल्‍ली । अमेरिका (America) के पूर्व उपराष्ट्रपति और ट्रंप से चुनाव हारने वाली कमला हैरिस (Kamala Harris) ने फिर से चुनाव लड़ने की ओर इशारा किया है। उन्होंने ट्रंप पर निशाना साधते हुए उन्हें तानाशाह भी बताया। ट्रंप की बात को मानने वाले व्यापारिक नेताओं और संस्थानों पर निशाना साधते हुए कमला ने कहा कि यह ऐसे लोग हैं, जो एक तानाशाह के सामने झुक गए हैं।

बीबीसी से बात करते हुए कमला ने अपने आगामी राजनीतिक करियर पर भी अपडेट साझा किया। हैरिस ने कहा, “मैंने अभी तक अपना काम पूरा नहीं किया है। मैंने अपना पूरा करियर सेवाभाव से जिया है यही मेरी हड्डियों में भी बसा हुआ है। अगर मैंने जनमत संर्वेक्षणों पर ध्यान दिया होता, तो मैं अमेरिकी राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति पर के लिए चुनाव नहीं लड़ती… और निश्चित रूप से यहां तो नहीं बैठी होती।”


डोनाल्ड ट्रंप से अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव हारने वाली कमला ने उनके कामकाजी रवैए पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “आप देखिए कि उन्होंने किस तरह से हथियार का इस्तेमाल किया है, उदाहरण के लिए, राजनीतिक सटायर करने वालों के पीछे पड़ी संघीय एजेंसियों को… उनकी चमड़ी इतनी पतली है कि वह एक मजाक की आलोचना बर्दाश्त नहीं कर सकते थे, और इस प्रक्रिया में उन्होंने एक पूरे मीडिया संस्थान को बंद करने की कोशिश की।”

हैरिस ने अमेरिका के उन व्यापारिक नेताओं और संस्थानों की भी आलोचना की, जिन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति की सभी मांगों को मान लिया। उन्होंने कहा, “ऐसे कई लोग हैं, जो पहले दिन से ही झुक गए हैं। वह एक तानाशाह के आगे घुटने टेक रहे हैं। मेरा मानना है कि इसके कई कारण हैं, जिनमें से एक यह है कि वे सत्ता के बगल में रहना चाहते हैं, क्योंकि वे शायद विलय को मंजूरी देना चाहते हैं या जांच से बचना चाहते हैं।”

कमला हैरिस द्वारा की गई इस टिप्पणी को लेकर वाइट हाउस के प्रवक्ता एबिगेल जैक्सन से भी सवाल पूछा गया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “जब कमला हैरिस भारी अंतर से चुनाव हार गई थीं। तभी उन्हें समझ जाना चाहिए था कि अमेरिकी लोगों को उनकी बेतुकी झूठीं बातों की परवाह नहीं है। या हो सकता है कि उन्होंने यह संकेत समझ लिया है। इस लिए वह विदेशी मीडिया प्रतष्ठानों के सामने अपनी शिकायतें बता रही हैं।”

आपको बता दें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के चुनाव प्रक्रिया से हटने के बाद कमला हैरिस ने ट्रंप के खिलाफ मोर्चा संभाला था। हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वर्तमान में ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल में हैं तो वहीं उनके समर्थक अभी से 2028 में होने वाले चुनाव के लिए उनकी दावेदारी की बातें करने लगे हैं। लेकिन अमेरिकी संविधान एक व्यक्ति के लिए केवल दो कार्यकाल की अनुमित देता है।

Share:

  • नेपाल में चुनाव से पहले आंदोलन का खतरा, मंत्री ने सुझाई बातचीत की राह, किया ये आव्‍हान

    Sun Oct 26 , 2025
    नई दिल्‍ली । नेपाल (Nepal) में सरकार (Government) को अभी भी अंदरखाने आंदोलन का डर सता रहा है। इसका संकेत नेपाल सरकार के मंत्री के बयान से लगता है। नेपाल के गृह मंत्री ओम प्रकाश आर्यल (Home Minister Om Prakash Aryal) ने शनिवार को सभी संबंधित पक्षों से पांच मार्च को होने वाले आम चुनाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved