img-fluid

कैलिफोर्निया की गवर्नर रेस में कमला हैरिस को मिल सकता है मजबूत जन समर्थनः सर्वे

July 03, 2025

वाशिंगटन। अमेरिका (America) की पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Former Vice President Kamala Harris) अगर 2026 में कैलिफ़ोर्निया (California) की गवर्नर (Governor) रेस में उतरती हैं तो उन्हें पहले से ही मजबूत जन समर्थन हासिल है। यह दावा यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफ़ोर्निया, इरविन के स्कूल ऑफ सोशल इकोलॉजी द्वारा जारी एक नए सर्वे में किया गया है। कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक प्रत्याशियों में 24% वोटरों का समर्थन मिला है। दूसरे स्थान पर रियल एस्टेट कारोबारी रिक कारुसो हैं, जिन्हें सिर्फ 9% समर्थन मिला। 40% मतदाता अभी अपना मत तय नहीं कर पाए हैं।


एक अनाम रिपब्लिकन के खिलाफ हैरिस को 41% समर्थन मिलता दिख रहा है। वहीं 29% मतदाता रिपब्लिकन के पक्ष में हैं, 16% ने अपना स्टैंड अभी साफ नहीं किया है। 14% वोटर वोट नहीं देंगे।

चुनाव लड़ने पर विचार में हैं कमला हैरिस
कमला हैरिस ने अभी तक आधिकारिक रूप से चुनाव लड़ने की घोषणा नहीं की है, लेकिन वह जुलाई-अगस्त के अंत तक निर्णय लेने की तैयारी में हैं। उन्होंने अपने पुराने समर्थकों से बातचीत शुरू कर दी है। हालांकि, कुछ लोग 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में उनकी हार को देखते हुए संकोच में हैं।

कमला हैरिस को नाम पहचान और जबरदस्त फंडिंग क्षमताओं का फायदा है। उनका नेट फेवरबिलिटी रेटिंग +11% है, जो उन्हें अन्य डेमोक्रेट्स से आगे रखता है। अन्य संभावित डेमोक्रेटिक प्रत्याशियों में लाइफ्ट. गवर्नर एलेनी कौना‍लाकिस, स्टेट सुपरिंटेंडेंट टोनी थरमंड और पूर्व कांग्रेस सदस्य केटी पोर्टर के नाम शामल हैं।

वहीं अटॉर्नी जनरल रॉब बॉन्टा ने चुनाव न लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि कमला हैरिस की संभावित उम्मीदवारी ने मैदान को साफ कर दिया है।

Share:

  • दुनिया में इस देश के पास है सबसे बड़ा ऑयल रिजर्व, सउदी, यूएस भी बहुत पीछे

    Thu Jul 3 , 2025
    नई दिल्ली. दुनिया की सबसे अहम प्राकृतिक संपत्तियों में शामिल तेल के दम पर दुनिया में कई अर्थव्यवस्थाएं चल रही हैं. क्रूड ऑयल (Crude Oil) के जरिए ही Petrol-Diesel से लेकर हवाई ईंधन तक का बिजनेस होता है और इसकी कीमतों में उतार-चढ़ाव तमाम देशों में महंगाई बढ़ानी या घटाने में भी बड़ा रोल निभाता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved